Today you are looking?

हज़रत हसन बसरी वली कैसे बने Hazrat Hasan Basri Wali Kaise bane

islamic stories Hazrat Hasan Basri Wali Kaise bane Hazrat hasan basri Wali kaise bane Amliyat E Auliya
Sakoonedil

Hazrat Hasan Basri Wali Kaise bane

Hazrat hasan basri

Wali kaise bane

Amliyat E Auliya

Zindagi Badal Dene Wali

islamic stories

हज़रत हसन बसरी Hazrat Hasan Basri

islamic stories



फिक्र की राह इख़्तियार करने से पहले हज़रत खुवाजा हसन बसरी मोटीयो और ज्वाहरात की तिजारत किया करते थे एक दफा ज्वाहरात लेकर हरकुल बादशाह रोम के पास गये पहले वजीर से मिले और कहा कि मैं सौदागर हु और ज्वाहरात के सिलसिले मे बादशाह से मिलने का खुवाहिश मंद हु वजीर ने कहा कल तो बादशाह एक जरुरी काम के लिये शहर से बाहर जायेगा और मुलाक़ात की सिर्फ ऐ सूरत हो सकती है...

islamic stories

कि तुम मेरे साथ चले चलो जब बादशाह अपने काम से फ़ारिग होगा तो तुझे मिला दूंगा हज़रत खुवाजा हसन बसरी ने हा मे हाँ मिला दी चुनानचे दूसरे दिन एक घोड़ा खुवाजा हसन के लिये मगाया गया जब मतलूबा मुकाम पर पहुचे तो आपने देखा कि एक रूमी का खेमा एक मैदान मे बना है उसकी तनाबे रेशम कि हैँ और जिन खिलो से बँधी हुई हैँ वोह सोने कि हैँ...

islamic stories

एक फौज का बड़ा दस्ता असलहा से लैस खेमा का तवाफ कर रहा है फ़ौज्यो कि तवाफ के बाद एहले जाह वा चसम ने खेमा का तवाफ किया उसके बाद हुक्मा फ्लासफरो और दबीरो मुंशी हज़रात ने खेमा का तवाफ किया उसके बाद कोई दो सो के करीब कनिजे और लौंडिया जिन के कयामत खैर हुस्न थे और हर एक के हाथ मे जरो जवाहर का एक थाल था उन्होंने भी खेमा का तवाफ किया फिर केसर और वजरा कि बारी आई उन्होंने भी खेमे के अंदर कुछ देर क़याम किया और फिर चल दिये ...

islamic stories

ये सारी कैफियत देख कर खुवाजा हसन बसरी हैरान रह गये और वजीर जों उनके साथ था उससे पूछा ये मुख्तलिफ अनवा के लोगों का तवाफ और ये शान वा शौकत वाला खेमा ये सब किया है और खेमा के अंदर कौन है जिसको ये एजाज वा मर्तबा दिये जा रहे हैँ वजीर अर्ज गुजार हुआ कैसरे रूम का बेटा जों कि साहबे जमाल था और साहबे इल्म भी था उसको ना सिर्फ जंग के जुमला उमूर मे दस्तर्स थी बल्कि वोह बेहतरीन सिपेशालार था उसका बाप उससे बहुत पियार करता था कुछ अरसा पहले वोह बीमार पड़ गया बड़े बड़े तबीब और वेदास इलाज को अये मगर कोई उसको ठीक ना कर सका आखिर कर वोह मर गया उसको उसी खेमा मे दफ़न किया गया और हर साल उसकी जियारत को तमाम लोग आते हैँ...

islamic stories

हज़रत हसन बसरी ने पूछा ये तवाफ का तरीक़ा जो मुख्तलिफ औकात मे मुख्तलिफ तबके करते हैँ उसकी वजा मे जानना चाहता हु अर्ज की फौज के लोग इस वजा से तवाफ करते हैँ कि अगर शहज़ादा ऐसी कोई मुहिम या मुसीबत से दो चार होता तो सारी फौज अपनी जान क़ुर्बान करके शहज़ादे को बचा ने का सामान मुहय्या करती और उसको कोई आंच ना आने देती दांसूर फसलफई और हुक़मा इस वजा से तवाफ करते हैँ कि अगर हिकमत वा दानिश और खर्द सनासी शहज़ादे कि बला दफा कर सकते तो हम अपनी सारी मसाई इस बात पर सर्फ़ कर देते कि शहज़ादे की बला दफा हो जाये खूबसूरत लड़किया और माल वजर का ये मतलब है कि ये माल वजर और जिस्म वा जा अगर शहज़ादे की सेहत याबी मे मदद दे सकते तो उन सब को क़ुर्बान कर दिया जाता...

islamic stories

शहज़ादे के वालिद और उसके जां नसी कहते हैँ अये जाने पदर और मुअज्जज  हमने तो फ़ौज हुक़मा बुजुर्गो और शफीको और मदेरो की तजाविज हासिल की मगर ये सब कारगर इस लिये नहीं हुई कि इस बात पर किसी का कोई बस नहीं था मौत के आगे सब बेबस हैँ खुवाजा हसन बसरी ने जब ये बाते सुनी और सारी सुरते हाल देखी तो उस दिन से अपने आपको मुजाहदात इबादत मे इस क़दर मसरूफ किया कि सत्तर बरस कि उमर मे कभी बे वजू नहीं रहे गोसा तन्हाई को अपना मस्किन बनाया और कसम खाई कि जब तक ज़िंदा हु कभी ना हसूंगा बल्कि आख़िरत कि फिकर मे हमेशा रोता रहूँगा और यूँ आपने औलिया मे वोह मुकाम पाया जिस पर आज भी उन्हें याद किया जाता है

Sufi muslim

islamic stories

Sufi islam

Rate This Article

Thanks for reading: हज़रत हसन बसरी वली कैसे बने Hazrat Hasan Basri Wali Kaise bane , Sorry, my Hindi is bad:)

Getting Info...

एक टिप्पणी भेजें

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.