Ek Shrabi Aur Hazrat Julnun Misri Ka Waqya
Allah Ke Kram Ka Ajib Andaj
अल्लाह के करम का अजीब अंदाज
एक शराबी और हजरत जुलनून मिसरी
Hazrat Julnoon misri
Shrabi Ka Waqya
islamic waqia in hindi
Wali allah kramat
Darood sharif
Islam hindi
Sufi islam
Wazifa
Wali
Dua
islamic story in hindi
हजरत जुलनून मिसरी एक मर्तबा दरयाये नील के किनारे बा गर्ज सेर तसरीफ लें जा रहे थे कि अचानक आपको एक बिच्छू नजर आया आपने इधर उधर देख कर एक पत्थर उठाया और इरादा किया कि उस मूजी जानवर को हलाक करदे लेकिन बिच्छू जल्दी से भागकर दरिया के किनारे पर जा ठहरा इतने मे दरिया से एक मेंढक निकला और बिच्छू उसके इपर सवार हो गया मेंढक दरिया मे तैरता हुआ दूसरे किनारे पर जा पंहुचा उन तमाम वाक़्यात को देखकर हज़रत जुलनून मिसरी के दिल मे मजीद मुशाहदे का इस्तियाक पैदा हुआ और आप भी उनकी ताक्कुब मे रवाना हो गये,
islamic story in hindi
जब मेंढक ने दरिया का सफर तै किया और अपने ऊपर सवार बिच्छू को दूसरे किनारे पर ले जाकर उतारा तो आपने देखा कि खुसकी पर पहुंचते ही बिच्छू ने तेजी से बढ़ना शुरू किया आप भी उसके साथ साथ रहे फिर एक जघा पहुंच कर आपने देखा कि एक वीरान और चटियल मुकाम पर एक शख्स शराब के नशे मे जमीन पर अपनी सुध बुद्ध गवाये सो रहा है और उसके ऊपर बहुत ही खौफ नाक सियाह असदहा फन खोले मौत की तस्वीर बना उसके सर के ऊपर घूम रहा था बिच्छू तेजी के साथ उसके पास पंहुचा और उस अजदहा के ऊपर इस तरह डंक मारा कि उसके असर से अजदहा टुकड़े टुकड़े होकर गिर पड़ा बिच्छू उसके बाद नज़रों से ओझल हो गया,
islamic story in hindi
आपने जब ये वाक़्या देखा तो उस शख्स को जगाया जब वोह नींद से बेदार हुआ और अपने सामने ऐसे भयानक अजदहे को खाक वा खून मे तड़पते हुऐ देखा तो आपसे उसकी वजा दरियाफ्ट की आपने उसे तमाम वाक़्या कह सुनाया ये सुनकर वोह शख्स सजदे मे गिर गया और अल्लाह ताला से रुजु होकर गिड़गिड़ाने लगा कि अये अल्लाह कि जब तू अपने ना फरमानो पर इस कदर महेरबान है तो अपने इताअत गुजारों के साथ किस कद्र लुत्फ़ वा करम से पेश आता होगा तेरी इज्जत वा जलाल की कसम अब आइंदा तेरी ना फरमानी नहीं करूँगा इसके बाद वोह एक शेयर पढता हुआ चला गया जिसका तर्जुमा ये है,
islamic story in hindi
अये सोने वाले खुदा तेरी हर उस बुरी चीज से निगहबानी करता है जो अंधेरे मे चलती है ऐसे बादशाह की तरफ से आँखे कियो कर सोती हैँ जो उम्दा नियामते अता फरमाता है
islamic story in hindi
Rate This Article
Thanks for reading: अल्लाह के करम का अजीब अंदाज जुलनून मिसरी Allah Ke Kram Ka Ajib Andaj, Sorry, my Hindi is bad:)