Hazrat Julnoon Mishri Aur ek Ladki
Allah Ki Dost Ladki sachi Mohabbat
islamic waqia in hindi
Allah Se Mohabbat
Wali allah kramat
Auliya
Darood sharif
Ahle bait
Islam hindi
Sufi islam
Wazifa
Wali
Dua
हजरत जुलनून मिसरी से रीवायेत है फरमाते हैँ कि मैं मक्का मुअज्जमा की जियारत के इरादे से रवाना हुआ जब जंगल मे पंहुचा तो मुझे शिद्दत की पियास लगी मैं काबिला मखजूम मे चला गया वहा मैंने एक छोटी सी हसीन वा जमील लड़की देखा वोह गुन गुना के शायरी पढ़ रही थी मैं उसके उस फअल को देख कर हैरान रेह गया कियोकि वोह अभी बच्ची थी मैंने उस लड़की से कहा अये लड़की किया तुझे ऐसे शायरी पढ़ते शरम नहीं आती उसने कहा चुप रेह अये जुलनून मैंने रात शराबे मोहब्बत खुशी के साथ नॉश की है और सुबह के वक़्त मौला की मोहब्बत मे मखमूर उठी हू.
मैंने कहा अये लड़की मैं तुझे अकल्मन्द पाता हू मुझे कुछ नसीहत कर लड़की ने कहा अये जुलनून सकूत(तन्हाई )को लाजिम पकड़ो और दुनिया से थोड़ी रोजी पर राजी रहो तुम जन्नत मे उस हय्यू कय्यूम की जियारत करोगे जो कभी नहीं मरता है मैंने कहा तेरे पास कुछ पानी है लड़की ने कहा मैं तुझे पानी बताती हू मैंने गुमान किया कि वोह मुझे पानी का कुआ या चस्मा बतायेगी मैंने कहा बताओ लड़की ने कहा लोग कयामत के दिन चार फरीक होकर पानी पियेंगे एक फिरके को मलाइका पिलायेंगे हक़ ताला फरमाता है कि वोह शराबे सफ़ेद होगी और अपने पीने वाले को लज्जत बख्शेगी और एक फिरके को दरोगा जन्नत पानी पिलायेंगे हक ताला फरमाते हैँ उस शराब मे तसनीम का पानी मिलाया जायेगा और एक फिरके को हक जल्लाजलालहू पिलायेंगे और वोह लोग बंदगाने खास होंगे हक ताला फरमाते हैँ शराबे तहूरा उन्हें पिलायेंगे पस तुम दुनिया मे अपना राज अपने मौला के सिवा किसी पर जाहिर ना करो ताकी आखिरत मे हक़ ताला तुम्हे अपने हाथ से पिलाये
Rate This Article
Thanks for reading: हजरत जुलनून मिसरी और एक लड़की Hazrat Julnoon Mishri Aur ek Ladki, Sorry, my Hindi is bad:)