हजरत जुलनून मिसरी की तोबा Hazrat Julnoon mishri ki toba Islamic Waqia

Hazrat Julnoon mishri ki toba हज़रत जुलनून मिसरी की तोबा Islamic waqia
Sakoonedil

 Hazrat Julnoon mishri ki toba


Hazrat Julnoon mishri

Islamic stories in hindi

islamic waqia in hindi

Auliya

Darood sharif

Ahle bait

Islam hindi


Sufi islam

Amliyat

Wazifa

Wali

Dua

Hazrat Julnoon mishri ki toba


हज़रत जुलनून मिसरी के तायेब होने का वाक़्या अजीब वा गरीब है और वोह ये कि किसी शख्स ने आपको इत्तेला दि कि फ़ला मुकाम पर एक नौजवान आबिद है और जब आप उससे नियाज हासिल करने पहुचे तो देखा कि वोह एक द्रख्त पर उल्टा लटका हुआ अपने नफ़्स से मुसलसल ये कह रहा है कि जब तक तू इबादते इलाही मे मेरी हमनवाई नहीं करेगा मैं तुझे यूँही अजियेत देता रहूँगा हत्ता कि तेरी मौत वाक़ये हो जाये ये वाक़्या देख कर आपको उसपे ऐसा तरस आया कि रोने लगे और जब नौजवान आबिद ने पूछा कि ये कौन है जो एक बेहया मइसत कर पर तरस खाकर रो रहा है...




ये सुनकर आपने उसके सामने जाकर सलाम किया और मिजाज प्रस्ती की उसने बताया कि चुंकि ये बदन इबादते इलाही पर अमादा नहीं है इसी लिये ये सजा दे रहा हू आपने कहा कि मुझे तो ये गुमान हुआ कि शायद तुमने किसी को कतल करदिया है या कोई गुनाहे अजीम सर्जद हो गया है उसने जवाब दिया कि तमाम गुनाह मखलूक की इखतेलात की वजा से जन्म लेते हैँ इसलिये मैं मखलूक से रसम वा राह को बहुत बड़ा गुनाह तसव्वर करता हू आपने फरमाया कि वाक़ई तुम तो बहुत बड़े जाहिद हो उसने जवाब दिया कि अगर तुम किसी बड़े जाहिद को देखना चाहते हो तो सामने की पहाड़ पर जाकर देखो...




चुनानचे जब आप वहाँ पहुचे तो एक नौजवान को देखा जिसका एक पैर कटा हुआ बाहर पड़ा था और उसका जिस्म कीड़ो का खुराक बना हुआ था और जब आपने यह सुरते हल मालूम की तो उसने बताया कि एक दिन इसी ज़घा मैं मशरूफे इबादत था कि एक खूबसूरत औरत सामने से गुजरी जिसको देखकर मैं फरेबे शैतान मे मुब्तला हुआ उसके नजदीक पहुंच गया उसवक़्त निदा आई कि अये बेगैरत तीस साल खुदा की इबादत वा इताअत मे गुजारकर आज शैतान की इबादत करने चला है लेहाजा उसी वक़्त मैंने अपना एक पैर काट दिया कि गुनाह के लिये पहला कदम इसी पैर से बढ़ाया था फिर बताइये कि आप मुझ गुनेहगार के पास कियो अये हैँ और अगर वाक़ई आपको किसी बड़े जाहिद की जुस्तजू है तो उस पहाड़ की चोटी पर चले जाइये...





लेकिन जब बुलंदी की वजा से आपको पहुंचना ना मुमकिन हो गया तो उस नौजवान ने खुदही उन बुजुर्ग का किस्सा शुरू कर दिया उसने बताया कि पहाड़ की चोटी पर जो बुजुर्ग हैँ उनसे एक दिन किसी ने ये कह दिया कि रोजी मेहनत से हासिल होती है बस उस दिन से उन्होंने ये अहेद कर लिया कि जिस रोजी मे मखलूक का हाथ होगा वोह मैं इस्तेमाल नहीं करूँगा और जब बगैर कुछ खाये कुछ दिन गुजर गये तो अल्लाह ताला ने शहेद की मखियों को हुकुम दे दिया कि उनके गिर्द जमा होकर उनके लिये शहेद मुहय्या करती रहें चुनानचे वोह हमेशा शहेद ही इस्तेमाल करते हैँ ये सुनकर हज़रत जुलनून ने दरसे इबरत हासिल किया और उसी वक़्त से इबादत वा रियाजत की तरफ मुत्वज्जा हो गये


Hazrat Julnoon mishri

Rate This Article

Thanks for reading: हजरत जुलनून मिसरी की तोबा Hazrat Julnoon mishri ki toba Islamic Waqia, Sorry, my Hindi is bad:)

Getting Info...

एक टिप्पणी भेजें

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.