हज़रत फजेल बिन अयाज बुजुर्ग लुटेरों डाकू और काफिला islamic kahani in hindi
एक बार कोई मालदार काफिला सफर को रवाना हुआ काफीले मे शामिल एक शख्स के पास बहुत जियादा माल दौलत और हीरे जवाहरात थे चुनानचे उसने लुटेरों के डर और खौफ से ये सोच कर कि अगर रकम बच जाये तो अच्छा है उस रकम को सेहरा मे किसी जघा दफ़न करने का फैसला किया अभी वोह शख्स अपनी दौलत दबाने के लिये जघा ही तलाश कर रहा था कि अचानक वोह अपने करीब ही एक बुजुर्ग ( हज़रत फजेल बिन अयाज) को मुसल्ला बिछा कर तस्बीह पढ़ते देख कर कदरे मुतमईन हो गया उसने अपनी रकम उन बुज़ुर्ग के पास बतौरे अमानत रखदी और खुद जब वोह दुबारा काफीले मे पंहुचा तो पूरा काफिला लुटेरों की नज़र हों चुका था,
चुनानचे वोह अमीर शख्स जब अपनी अमानत उन बुजुर्ग से वापस लेने पहुंचा तो वहां एक अजीब व गरीब मंजर देखकर हैरान रह गया उसने देखा कि वोह बुजुर्ग तमाम लुटेरों के दरमियान बैठे माले गनीमत आपस में तक्सीम कर रहे हैं अब तो वोह अमीर बहुत सटपटाया उसने दिल में सोचा मैं कितना अहमक हूं कि अपनी दौलत इस शख्स के पास अमानत रखवादी जो खुद लुटेरों का सरदार है मगर हजरत फजेल ने उसे अपने करीब बुलवाकर पूछा कि यहां क्यों आऐ हो उसने डरते डरते अर्ज किया अपनी रकम के वापसी के लिऐ हाजिर हुआ था हजरत फजेल ने कहा कि जिस जगह रख कर गऐ थे वहीं से उठा लो
islamic kahani in hindi
जब वोह शख्स अपनी रकम वापस लेकर चला गया तो आपके साथियों ने आपसे पूछा कि येह रकम बहिमी तक्सीम करने के बजाये आपने वापिस क्यों लौटा दी हजरत फजेल ने फरमाया साथियों उसने मुझ पर ऐतमाद किया था और मैं उसके ऐतमाद को ठेस नहीं पहुंचा सकता था इस वाक्या को अभी चंद रोज ही गुजरे थे कि आपके साथी लुटेरों ने एक दूसरे काफिले को लूट लिया जिसमें बहुत माल वा मता हाथ आया अहले काफिला में से किसी ने लुटेरों से दरियाफ्त किया कि क्या तुम्हारा कोई सरदार है,
islamic kahani in hindi
लुटेरों ने जवाब दिया कि हमारा सरदार तो यकीनन है लेकिन इस वक्त वोह दरिया के किनारे इबादत वा रियाजत में मसरूफ है उस शख्स ने कहा कि ये वक्त तो किसी नमाज का नहीं है राह जनो ने कहा कि वोह नवाफ़िल पढ़ रहा है उस शख्स ने फिर सवाल किया कि जब तुम लोग खाना खाते हो तो किया वोह तुम्हारे साथ मिलकर खाना खाता है लुटेरों ने जवाब दिया कि हमारा सरदार दिन मे रोजा रखता है उस शख्स ने फिर कहा ये तो रमजान का महीना नहीं है डाकुओ ने कहा कि वोह नफली रोजे रखता है
islamic kahani in hindi
डाकुओ की जुबानी उनके सरदार के बारे मे इस किसिम की बातें सुनकर काफिले का शख्स बहुत हैरान हुआ और वोह हज़रत फजेल के पास जाकर अर्ज करने लगा कि सोम वा सलावात के साथ रहजनी का किया ताल्लुक है आपने उस शख्स से दरियाफ्ट किया, किया तूने क़ुरआन मजीद पढ़ा है उस शख्स ने जब अस्बात मे जवाब दिया तो हज़रत फजेल ने कुरआन पाक की एक आयेत तिलावत की जिसका तर्जुमा था, यानि दूसरों ने अपने गुनाहों का ऐतराफ करते हुऐ अमले सुलेह को उसके साथ खलत मलत करदिया, आपकी जुबानी क़ुरआनी आयेत सुनकर वोह शख्स हैरान रेह गया
islamic kahani in hindi
islamic story in hindi
islamic kahani
islamic kisse in hindi
इस्लामिक वाक़्या इन हिंदी
Islamic Waqia In Hindi
Rate This Article
Thanks for reading: हज़रत फजेल बिन अयाज लुटेरों डाकू काफिला islamic kahani in hindi , Sorry, my Hindi is bad:)