काला जादू के लक्षण और उसकी पहचान kala jadu ke lakshan in hindi

काला जादू के लक्षण और उसकी पहचान kala jadu ke lakshan in hindi
Sakoonedil

काला जादू के लक्षण और उसकी पहचान kala jadu ke lakshan in hindi


kala jadu ke lakshan in hindi

काला जादू के लक्षण और उसकी पहचान kala jadu ke lakshan in hindi


सबसे पहले हम काले जादू के वोह लक्षण लिख रहे है जिससे मालूम होगा कि काले जादू के लक्षण(kala jadu ke lakshan) किया होते हैँ अगर खुदा ना खुवास्ता आप किसी मर्ज का शिकार हैँ तो अपने मर्ज के बारे मे खुद जानये कि आपका मर्ज जिस्मानी है या रूहानी लेहाजा इन अलामात लक्षण पर गौर करें कहीं आपके साथ तो ऐसा नहीं हो रहा अगर इन लक्षण अलामात मेसे आपभी कुछ महसूस करते होतो तो समझ लें कि आप काला जादू(kala jadu) के मरीज हैँ आप पर काला जादू(kala jadu) किया गया है,



सर और कंधो का वजनी रहना चलते फिरते ये महसूस होता है कि आपके साथ साथ कोई और भी चल रहा है लेकिन देखने पर कोई नज़र ना अये किसी के बात करते सुनाई देना कानों मे आवाजें आना ऐसा लगना कि पीछे से किसी ने मेरा नाम लेकर आवाज दी लेकिन पीछे देखने पर कोई ना हो खून के छींटे कपड़ो पर पड़ना पानी की बूंदे गिरते महसूस होना कब्रिस्तान या किसी मरने वाले के घर जाकर सर और कंधे वजनी हो जाना ऐसी कव्वाली जिसमे वली अल्लाह का जिक्र हो सुनकर तबियत का ख़राब हो जाना नींद का ना आना(nind ka na aana) या सोते वक़्त अपने ऊपर किसी का दबाओ महसूस करना झटके लगना चारपाई खाट बेड वगैरह का बार बार हिलना कानों मे ढ़ोल बजने की आवाजे आना बगैर किसी वजा के बहुत गुस्सा आना नमाज पढ़ते वक़्त या तिलावत करते वक़्त सर और कंधो का वजनी होना तावीज गले मे डाल कर तकलीफ का बढ़ जाना सर मे ऐसा महसूस होना कि जैसे कोई कीड़ा रेंग रहा हो पुरे जिस्म मे सुईया चुभना किसी भी काम करने को दिल ना करना जिसकी ना करने की कोई वजा ना हो,



कुछ काला जादू(kala jadu) के मरीज इस तरह देखे गये हैँ कि जिनका ना तो सर वजनी होता है ना कंधे वजनी होते हैँ ऐसे मरीजों की अलामत लक्षण मेरे सामने आई वोह ये है कि ऐसे मरीजों को बगैर किसी वजा के बहुत गुस्सा अता है यानि वोह मामूली मामूली बातों पर लड़ना शुरू कर देते हैँ इनको खुदभी पता नहीं होता कि ऐसा हमने कियों किया दूसरी चीज जो सामने आई है कि ऐसे मरीजों का कारोबार बिल्कुल बन्द हो जाता है वोह जो भी काम करते हैँ उनको नुकसान डर नुकसान होता है यानि सिवाये गुस्से के उनपर कोई अलामत लक्षण जाहिर नहीं होती लेकिन ऐसे लोग बहुत जियादा बंधिश का शिकार रहते हैँ


काला जादू(kala jadu) के मरीज होने की जितनी भी अलामत लक्षण(lakshan)मैंने लिखी है उसका ये मतलब नहीं है कि और कोई लक्षण अलामत नहीं होती है मसलन कई ऐसे मरीज पाये जाते हैँ किसी का बाजु पकड़ा होता है किसी की टांग पकड़ी होती है किसी की नींद बिलकुल बन्द है किसी का दिल पकड़ा हुआ है किसी का सर और कंधे वजन होते हैँ किसी की नजर बन्द है किसी की सहूत सेक्स बन्द है वगैरह वगैरह,


काला जादू(kala Jadu) जिन शैतान चुड़ैल असेब के मरीजों के लिये खुसूसी हिदायत लिखी जाती है इनपर अमल करें वर्ना शख्त नुकसान का अनदेसा है,


1️⃣अपने तौर पर कोई भी विर्द वजीफा(wazifa) अमल(amal)हरगिज ना करें ना ही किसी ऐसे से जो आमिल ना हो जिसे जियादा जानकारी ना हो उससे कोई ताबीज लेकर अपने गले या बाजू पर ना बंधे,


2️⃣ऐसा घर जहाँ पर कोई मर जायें वहाँ पर हरगिज ना जायें वर्ना ये तकलीफ बढ़ जाएगी और फिर कोई इलाज कारगर ना होगा इसलिये मुकम्मल एहतियात करें,


3️⃣बड़े का गोस्त खाने से पुरी तरह परहेज करें,


4️⃣कब्रिस्तान पर हरगिज ना जायें मजार पर जायें जो औलिया अल्लाह हैँ जिनके बारे मे मशहूर हो वहाँ से फायदा भी होगा और ये सब चीजें हमेशा के लिये खतम होंगी,



5️⃣काले रंग के कपडे बिल्कुल भी ना पहने वर्ना खतरा या किसी नुकसान का इमकान है,


कुछ काला जादू(kala jadu) ke मरीज को देखा गया है की बड़ा बीफ का गोस्त खाने मे कोई तकलीफ नहीं होती बल्कि वोह शौख से खाते हैँ अगर किसी को बड़े का गोस्त खाने से कोई तकलीफ नहीं होती तो फिर बड़े का गोस्त खाये कोई मुजाईका नहीं,


यहाँ पर मैं एक बात लिखना जरुरी समझता हूँ वोह ये है कि अक्सर मरीजों को ये पता चल जाता है कि मुझे फलां चीज खाने से जियादा तकलीफ होती है या फलां जघा जाने से मेरी तकलीफ बढ़ जाती है, इसलिये काला जादू(kala jadu) जिन शैतान असेब चुड़ैल के मरीजों को चाहये कि वोह खुद भी अकल से काम लें जो चीज खाने या ऐसी जघा जाने से उनकी तकलीफ बढ़ जाती हो तो उनको खुदही एहतियात ब्रतनी चाहये,

kala jadu ke lakshan in hindi

kala jadu

काला जादू 

kala jadoo in hindi

काला जादू इन हिंदी 

kala jadu kaise kare

काला जादू कैसे करें 

kala jadu ka tod

काला जादू का तोड़ 

kala jadu karne ka tarika

काला जादू करने का तरीका 

kala jadu kaise sikhe

काला जादू कैसे सीखें 

jadu ghar

जादू घर 

aulad ke liye dua

औलाद के लिये दुआ 

रूहानी अमलियात

काला जादू के लक्षण और उसकी पहचान kala jadu ke lakshan in hindi

Rate This Article

Thanks for reading: काला जादू के लक्षण और उसकी पहचान kala jadu ke lakshan in hindi, Sorry, my Hindi is bad:)

Getting Info...

एक टिप्पणी भेजें

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.