खुद को कैसे बदले लाइफ चेंजिंग Khud ko kaise badle
Khud ko kaise badle
कभी किसी को आपने जागते हुऐ चलते हुऐ खर्राटे मारते देखा है?
यक़ीनन कभी नहीं देखा होगा खर्राटे तो हम सिर्फ नींद की हालत मे मारते हैँ,
लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैँ जो नींद मे चलने की बीमारी का शिकार होते हैँ हम मेसे कई बजाहिर दुनिया के सामने जाग रहे होते हैँ दफ़्तर जाते हैँ काम काज करते हैँ लेकिन अन्दर से सोये होते हैँ हम सब की जिन्दगी मे कई मर्तबा सुबह दोपहर शाम कई बार अलार्म बजते हैँ जागो जागो की सदाये आती हैँ लेकिन हम अलार्म बन्द करके सोये रहने मे ही आफियत समझते हैँ हम सोये रहने मे मजा और जाग जाने मे दर्द मेहसूस करते हैँ,
हम सोये रहते हैँ और जिन्दगी हमारे साथ हाथ कर जाती है जब तक हम जागते हैँ बहुत कुछ लुट चुका होता है ट्रैन मे सोये हुऐ उस मुसाफिर की तरह फिर हम हड़बड़ा के उठते हैँ जो अपना स्टेशन बहुत पीछे छोड़ आया होता है हम एहतेजाज करते हैँ दूसरों को कोसते हैँ अपनी भड़ास निकालते हैँ लेकिन फायदा कुछ नहीं होता,
अगर किसी का जिस्म नींद मे मजे उड़ाना चाहे और उसका दिल अपने इश्क की राह पर कदम उठाना चाहे तो किसकी बात मानी जाये? जान लीजिये जिस राह पे आप चलेंगे वही राह आपकी पहचान बन जायेगी, नींद की राह या अजमत की राह?
कोई अजीम शख्स आज तक सोते हुऐ अजीम नहीं बना नींद मे चलते रहने वाले यक़ीनन अजमत और बुलंदी के रास्तों से बे खबर ही रहते हैँ जागने वाले से सोने वाले का किया मुकाबला?
नींद से अश्क़ की आदत बुलंदियों पे सर बुलंद लोगों को भी नीचे गिरा देती है काम से अश्क़ जमीन बोस लोगों को भी बुलंदियों से सर फराज कर देता है,
जागो जागो मे किया पैगाम छुपा है?
जागो जागो का मतलब है जिन्दगी जैसी है उसे वैसा ही देखो ना उससे बदतर ना उससे बेहतर
Khud ko kaise badle
Khud ko kaise badleजागो जागो मे छीपा है पैगाम अपनी जिन्दगी की जिम्मेदारी उठाने का अपना एहतेसाब करने का इल्जाम तराशियाँ छोड़ कर अगला कदम उठाने का जागो जागो का मतलब है अपने आस पास के बदलते हालात को समझो उनसे निभाह करो और उन्हें बदलना सीखो अपने सालाहियतो को पहचानो उन्हें इस्तेमाल मे लाओ अपनी ताकत को समझो उसे जिन्दगी बनाने मे लगा दो,
जागो जागो की सदा तकाजा करती है कि इधर उधर देखने के बजाये खुद के इन्हीसार करें अपने गरीबान मे झाकने से आपको पता चलेगा कि रिश्तों नातों को निभाने मे आपसे गलती कहाँ हुई है ? खुद को सनवारने के अहेद को आपने कब कब तोड़ा है? कामयाबी की दौड़ मे कब कब आपने खुदको अपने हाथों से पछाड़ा है? आप पे इनकेशाफ होगा कि आपका सबसे बड़ा दुश्मन कोई और नहीं खुद आप ही हैँ आपको हैरत होगी कि आपके नींद खराटे दूसरों के लिये इतने तकलीफ दह नहीं हैँ जितने जागने के खराटे,
जागो जागो का मतलब है कि आजसे मैं दूसरों को अपने खराटो से मुत्नफर नहीं करूँगा मैनेजमेंट गुरु बाबा फरीद इस थेवरी से भी पर्दा उठा रहे हैँ कि जागने का मतलब है कि अपने लिये काली किस्मत का इंतेखाब ना करें अपने ही हाथों से अपनी किस्मत ख़राब ना करें किया ये इस बात की तरफ इशारा नहीं कि इन्सान की किस्मत खुद इसके अपने आमाल के हाथों मे हैँ जो हाथ उसकी तकदीर का तइन करता है वोह तो उसका अपना ही है बाबा फरीद चैलेंज कर राहे हैँ कि अगर तुम मे जरा भी अकल है तो अपने नसीब बर्बाद ना करो काले ना करो इस वक़्त तुम तबाही के जिस दहाने पर भी हो किसी और पे उसका इल्जाम मत थोपो अगर ईमानदारी से अपने गरीबान मे झाकोगे तो जान जाओगे कि तुम्ही खुदको इस हाल तक पहुंचाने के जिम्मेदार हो,
नींद मे चलने वालों को हमारे मैनेजमेंट गुरु बेकअप कॉल देने की पुरी कोशिश कर रहे हैँ हम मेसे कितनो को लोग जगा जगा कर थक जाते हैँ लेकिन हम नींद की आगोश से निकलने को तैयार ही नहीं होते बिल आखिर नींद मे चलते चलते हम बहुत पीछे रेह जाते हैँ बहुत कुछ खो देते हैँ जागो जागो का दिल हिला देने वला पैगाम ये भी है कि जिन्दगी मे आपको सिर्फ वही मिलेगा जिस की आप कोशिश करेंगे जो करेंगे वही भरेंगे इससे पहले कि आप शिकायत करें दूसरों की ऊँची उडाने भरने की और खुद को पीछे रेह जाने की याद रखये प्रोँ के बगैर कोई परवाज मुमकिन नहीं आपने अपने बल बुते पर अपने प्रोँ को ऊँची उड़ान के लिये तैयार करना है अपने प्रोँ की ताकत को भरोसे के लायक बनाना है,
जागो जागो की आखरी नसीहत ये है कि अपने कैरियर के लिये जिन्दगी का एक एक कदम फूक फूक के उठाये..... पता है कियों? जिन्दगी सिर्फ एक बार मिलती है दुबारह इस दुनिया मे आने का कभी आपको मौका नहीं मिलेगा जो करना है अभी करना है इसी जिन्दगी मे इन्ही मुश्किलात के नरगे मे इन्ही वसाइल के साथ इन्ही मसाइल के साथ इन्ही लोगों के साथ और इन्ही रुकाओटो के साथ,
तो फिर नींद मे चलना छोड़ये अपने जागने का कुछ इस तरह ऐलान कीजिये कि दुनिया को पता लग जाये की आप जाग गये हैँ और अपनी किस्मत अपने हांथो से लिखने के लिये बनाने के लिये और सँवारने के लिये तैयार हैँ,
जाग जाइये जिन्दगी की दौड़ मे अपनी ताकतों को सही सिम्ट मे कामजन कीजिये कामयाबी आपकी मुन्तजर है,
Khud ko kaise badle
motivational hindi quotes
success thought in hindi
motivation hindi
struggle motivational quotes in hindi
Khud ko kaise badle
Rate This Article
Thanks for reading: खुद को कैसे बदले लाइफ चेंजिंग Khud ko kaise badle, Sorry, my Hindi is bad:)