सेल्फ मोटिवेशन सक्सेस हिंदी motivation motivational shayari in hindi on success

motivation motivational shayari in hindi on success struggle motivational quotes hindi motivational hindi quotes success thought in hindi motivation
Sakoonedil

 motivation motivational shayari in hindi on success

struggle motivational quotes hindi
motivational hindi quotes
success thought in hindi
motivation hindi 
struggle motivational quotes in hindi
motivation motivational shayari in hindi on success
motivation motivational shayari  in hindi on success

motivation motivational shayari in hindi on success


मंदर की लहरों मे शदीद तज्ञानी थी लहरें समंदर की दामन से निकलती और किनारे से टकराते हि पास पास हो जाती एक लहर ने खौफ जदा लहजे मे दूसरी लहर से कहा मुझे बहुत डर लग रहा है इतने बड़े समंदर मे मैं एक मामूली सी लहर हू मैं किनारे से टकराते हि खतम हो जाउंगी किया मेरी जिन्दगी बस इतनी ही है? किनारे से टकराऊंगी और बस?""


दूसरी लहर ने मुस्कुरा के जवाब दिया अपने आपको पहचानो तुम एक लहर नहीं हो एक बड़े समंदर का हिस्सा हो बल्कि... तुम्ही समंदर हो"


लहर खुदको लहर समझती रहेगी तो अपनी निगाहों मे बे वकअत ठहरेगी लेकिन जैसे ही उसको ये एहसास होता है कि वोह बहुत बड़े समंदर का एक बड़ी तस्वीर का एक बड़े अजम का और एक बड़े खुवाब का हिस्सा है वोह ना सिर्फ अपने अन्दर ऐत्माद महसूस करती है बल्कि उसका सर फखर से बुलंद हो जाता है


"मैं एक लहर हू "

"मैं एक समंदर हू "


ये दोनो जुमले बार बार दोहराइये दोनो जुमले बोलते हुऐ किया आपको अपने अन्दर के एहसासात की शिद्दत मे फर्क महसूस होता है? लहर जब खुदको समंदर समझने लगती है तो उसे खुदके अमर हो जाने का एहसास होता है उसे पता चलता है कि वोह कभी मरेगी नहीं वोह जिन्दा रहेगी अपने अजम अपने मकसद और अपने मिशन की सूरत मे,


लीडरशिप लहर से समंदर तक के सफर का नाम है जब तक कोई शख्स खुदके अनदेशो और वसवसों पे धियान देता रहता है अपने अन्दर के गौहर से नावाकिफ रहता है लेकिन जैसे ही वोह खुद से ऊपर उठके अपने आप को किसी बड़े मिशन या खुवाब का हिस्सा बना लेता है उसकी सलाहियतों को जिला मिल जाती है उसके हौसलों को नवीद मिल जाती है उसके जज्बों को सच्चाई मिल जाती है उसकी उम्मीद दूसरों की निगाहों मे जगमगाने लगती है,


जब बन्दा अपने मसाइल से उठके दूसरों की खिदमत के खुवाब मे गुम हो जाता है तो इन्सान की खिदमत उसकी पहचान बन जाती है जिस मिशन मे आप अपना दिल लगा लेते हैँ लोग आपका नाम उसी मिशन से जोड़ देते हैँ आप लहर के बजाये समंदर के नाम से पहचाने जाने लगते हैँ,



आपकी अभी पहचान किया है?


कौनसा मकसद, कौनसा खुवाब, कौनसा हदफ, कौनसा मिशन इख़्तियार करके आप अपनी पहचान को कतरे से उठाकर समंदर के दर्जे तक पहुंचा सकते हैँ?


कौन सा मिशन आपके दिल मे नई तरंग जगाता है?

किस खुवाब को सोचके आपके दिल मे खुशी के शादयाने बजते हैँ?

किस बड़ी तस्वीर की हिस्सा बनने की अरजू आपको सोने नहीं देती?

किस बड़ी ईमारत की एक ईंट बनने की जुस्तजू आपकी तवानाइयों को नई सिम्ट देती है?


याद रखिये जिस मिशन मे आप गुम हो जायेंगे वोह मिशन आपको दुनिया की निगाहों मे गुमशुदा नहीं होने देगा जिस खुवाब को पूरा करने मे आप अपनी जान लड़ा देंगे वोह कभी आपको जानसे जाने नहीं देगा जिस हदफ के ताक्कुब मे आप सर धड़ की बाजी लगा देंगे वोह कभी आपको हारने नहीं देगा जिस अरजू को सच कर दिखाने मे आप खुद को गवां देंगे वही अरजू दुनिया को आपके क़दमों मे ढेर कर देगा,


कतरे की सोच से निकलये दरिया की सोच अपनाइये अपने अजम के दरिया को ढूढ़ ये अपने खुवाब के समंदर मे कूद जाइये आपकी अपनी निगाहों मे खुदकी पहचान बदलेगी तो जमाना आपको उसी नई पहचान से पहचानने लगेगा,


आपकी जिन्दगी का मिशन किया है?

किया उस मिशन मे फना होने के ख्याल से आपको मजा अता है?किया आपको उस मिशन से इश्क हो गया है?किया उस इश्क मे गुम होने को दिल चाहता है?

कैसे पता चलेगा की आप कतरे से दरिया तक और लहर से समंदर तक का सफर शुरू करने के लिये तैयार हैँ?मिशन से इश्क की किया निशान्या हैँ?


एक बार आपने इस मिशन को चुन लिया तो समझ लीजिये वोह मिशन भी आपको चुन लेता है वोह मिशन आपको अपनी मोहब्बत मे कुछ ऐसे खींच लेता है कि उसके इलावा आप कुछ और करने के बारे मे सोच भी नहीं सकते,


कितनी ही नौकरया कितने ही ओहदे कितने ही पैसे कितने ही इनाम वा इकराम आपके पैरों मे बिछा दिये जायें आप आँख उठाकर उनकी तरफ नहीं देखते तमाम बड़े बड़े कामयाब लोग जो कतरे से दरया बन गये अपने मिशन से इश्क के रास्ते के राही थे,

वोह अपने मिशन का अपने इश्क का सौदा नहीं करते अपने मेहबूब खुवाब के बदले मे उनको कुछ भी पेश कर दिया जाये वोह उस खुवाब से दस्तबरदार होने को तैयार नहीं होते,

जिनकी निगाहों मे खुवाब और दिल मे मिशन हो वोह हर लम्हे इश्क से लबरेज रहते हैँ उनकी चल ढाल उठना बैठना जागना सोना हर चीज से उनका इश्क झलकता है उनके दिल मे ठाठे मारता इश्क का समंदर पुरी दुनिया को चीख चीख के बताता है कि ये आम मिशन नहीं है उनका अपने काम से, खुवाब से मिशन से इश्क छुपाये नहीं छुपता वोह लाख परदे डाले दुनिया जान जाती है कि उनके खमीर मे किस इश्क की खुशबू है,


इश्क की उस खुशबु से वोह दुनिया को मुअत्तर करते हैँ चाहे उनका इश्क दुनिया से बीमारी का खात्मा हो या गुरबत का लोगों की जिंदगियो मे खुशियाँ भरने का मिशन हो या उनके गम घटाने मिशन तालीम अजुकेशन को हर बच्चे तक पहुंचाने का हो या हर इन्सान तक सेहत बख्स पानी पहुंचाने का इश्क का ताल्लुक औरतों की तहरिम की हिफाजत हो या हर इन्सान को बराबर हुकूक दिलवाने का मकसद टेक्नोलॉजी से जिंदगिया आसान बनाने का हो या बिछडो को आपस मे जोड़ने का मिशन यतिमों की किफालत का हो या बे आसरा मजबूरो को पनाह देने का मिशन अपनी तहरीरो से मुश्कुराहटे बिखेरने का हो या अपनी एक्टिंग से अछूते सवाल का जवाब देने का मिशन दहसत गर्दी को जड़ से उखाड़ फेकने का हो या सरहदो को दुश्मनों से मेहफूज बनाने का मिशन अपने माँ बाप को उनके कुर्बानयो के सिले मे एक अच्छी जिन्दगी देने का हो या पुरे मुल्क के बच्चों के मुस्तकबिल को सवारने का हो, आप जिस मिशन को अपना बनाएंगे वोह मिशन आपको अपना बना लेगा उस मोहब्बत के किस्से आपके लौ लौ मे रक्स करेंगे और पुकार पुकार कर आपके इश्क की कहानी को जुबाने जदे आम कर देंगे अगर आपने आज तक इस दर्जे का इश्क नहीं फरमाया तो जान लीजिये की जिन्दगी का असल जइका आपने आजतक चखा ही नहीं,


अपने इश्क से आँखे चुराने वाले शख्स से तो पत्थर बेहतर है अगर आपके दिलमे इस कायनात मे बसने वाले इंसानों के जिन्दगी के किसी पहलू को सँवारने का अजम नहीं तो आपमें और सड़क किनारे पड़े किसी पत्थर मे जर्रा बराबर फर्क नहीं उस पत्थर से जो चीज आपको बेहतर बनाती है वोह आपकी दूसरों के दर्द को समझने की सलाहियत है लेकिन जिस दिल मे किसी के दर्द को समझने या उसका मदावा करने की अरजू ही ना हो उस पत्थर दिल से तो वाकई पत्थर लाख दर्जा बेहतर है,


मिशन से इश्क की एक निशानी ये भी है कि आपके दोस्त एहबाब वालदेन करीबी साथी उस्ताद और कोच सब आपको ला इलाज करार दे दें वोह सब बे बसी से कह उठे कि आपको अपने पाकीजा मिशन से हटाने का कोई तरीका नहीं है वोह बेबस होकर चीख उठे की आपके इश्क का उनके पास कोई इलाज नहीं है,


कोई मंतर कोई तावीज कोई पढ़ाई आपके दिमाग़ से अपने मिशन का भूत उतार ना पाये सारी दवाइया रायगा चली जायें सभी इलाज बेकार चले जायें किया आपका इश्क इन तीनो निशांन्यो पर पूरा उतरता है?


किया आप अपने इश्क के बदले बड़े से बड़े सौदे को ठुकराने के लिये तैयार है? किया आपका इश्क किसी तौर आपसे छीपाये नहीं छिपता?


किया आप समझते हैँ कि हैँ कि अपने खुवाबो और मिशन के मुआमले मे आप मुकम्मल तौर पर ला इलाज हो चुके हैँ?


अगर तीनो सवालों का जवाब हाँ है तो मुबारक हो! आप अपने जिन्दगी के असल हदफ मंजिल के करीब होते जा रहे हैँ,


अपने मिशन से ये इश्क ही खुदा के बारगाह मे सर खुरू होने की कुंजी है,

motivation motivational shayari in hindi on success

struggle motivational quotes hindi

motivational hindi quotes

success thought in hindi

motivation hindi 

struggle motivational quotes in हिन्द

motivation motivational shayari in hindi on success

Rate This Article

Thanks for reading: सेल्फ मोटिवेशन सक्सेस हिंदी motivation motivational shayari in hindi on success , Sorry, my Hindi is bad:)

Getting Info...

एक टिप्पणी भेजें

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.