स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी struggle motivational quotes hindi

स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी struggle motivational quotes hindi motivational hindi quotes success thought in hindi motivation hindi
Sakoonedil

स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी struggle motivational quotes hindi

struggle motivational quotes hindi
motivational hindi quotes
success thought in hindi
motivation hindi 
struggle motivational quotes in hind
motivational hindi quotes

struggle motivational quotes hindi



मैं कौन हू दुनिया मे किस लिये आया हू? किया मेरे आने का कोई खास मकसद है? किया मैं उस मकसद की तरफ बढ़ रहा हू? किया मैं उस मकसद को पूरा कर पाउँगा?


इन सवालों ने हम सब को कभी ना कभी जरूर झीनझोड़ा होगा मैं ये मान ही नहीं सकता कि हम मेसे कोई बला वजा इस सियारे पर उतार दिया गया हो तो फिर इस मकसद की तलाश कैसे की जाये? उसे कहाँ से ढूंढा जाये?


इसमकसद की पहचान का अमल खुद की पहचान से शुरू होता है अगर खुदको जान जायेंगे तो अपने हदफ अपनी मंजिल और अपने गोल की खुद बा खुद समझ आजाये,


अपने आपकी पहचान तरक्की खुश हाली और कामयाबी की पहली सीढ़ी है अपनी पहचान के लिये हमें आईने के बजाये अपने अन्दर झाकने की जुर्रत करनी चाहये बाहर के अइनों के बजाये दिल के आईने पे भरोसा करना चाहये अपने अन्दर झाकेंगे तो पता चलेगा कि आप कितने मालामाल हैँ


अपने अन्दर झाकने से किया मिलेगा? आपके दिल की गहराइयों मे कहीं खुदा ने छिपा के रख दिया है आपकी जिन्दगी का मकसद खुदा की तरफ से आपको दिया गया मकसद ये मकसद आपके जीने की वजा है आपको इस दुनिया मे पैदा करने का वजा है खुद की पहचान दर अस्ल उसी मकसद की पहचान है,


दिल के आईने मे तसलसल से झाकते रहने से आप पे अयां होगा कि उस मकसद को पाने के लिये जो कुछ आप को दरकार है वोह सब भी आपके अन्दर ही दस्तियाब है हर ताले की चाबी आपके अन्दर है जब आप अपने दिल मे झाकते हैँ तो आपकी जात मे दो तब्दीलया आती हैँ ये दो तब्दीलया इस बात की निशानी हैँ कि आप दिल की सफाई के अमल से गुजर चुके हैँ,



दूसरों की खिदमत और खुदा से नाता दर असल एक ही तस्वीर के दो रुख हैँ जब आप दिल की गहराइयो मे उतरते हैँ तो आपको खुदा से रिश्ता जोड़ने का मौका मिलता है और जैसे ही आप इससे लौ लगाते हैँ इंसानियत की खिदमत दूसरों के लिये कुछ कर गुजरने की खुवाहिश खुद बा खुद दिल मे जड़ पकड़ने लगती है खुदा की तरफ रुख करना और दूसरों की खिदमत करना एक ही नदी के दो किनारे हैँ उनमेसे जिससे भी आप पहले मिल जायें वोह दूसरे से आपकी मुलाकात खुदही करवा देता है,


अगर आपके दिल मे कभी भी दूसरों के लिये कुछ करने का एहसास जागा हो समझ जाइये इस लम्हे आप अपने साफ दिल और पाकीजा नियत वाले अन्दर के इन्सान को पहचान रहे थे उस लम्हे मे आप खुदा के करीब थे जिस वक़्त कोई इन्सान जमीन पर बसने वाले अरबों लोगों मेसे किसी एक के लिये भी कुछ अच्छा करने का सोचे उसके दिल मे दूसरों के लिये आसन्या पैदा करने का ख्याल जग मगाये समझ लीजिये खुदा ने उसके दिल मे घर कर रखा है,


लेकिन जिस लम्हे मे आप सिर्फ खुद के बारे मे सोचते हैँ दूसरों को सर्विस देने के बजाये सेल्फ सर्विस पर माईल होते हैँ समझ लीजिये यहि वोह लम्हा है जब आप खुदा की अपने दिल मे मौजूदगी से ग़ाफ़िल हो जाते हैँ,


मकसद की तलाश कियों जरुरी है?



आज से तक़रीबन पंद्रह साल पहले जब मैं कामयाबी की तलाश मे भटक रहा था और बावजूद कोशिश के एक इंच भी आगे नहीं बढ़ रहा था बाबा फरीद ने मुझे झींझोड़ के रख दिया,



अगर उसने पूछ लिया कि तुम्हे किस काम से भेजा था और तुम किन कामों मे पड़ गये तो किया जवाब दोगे पाकीजा और साफ दिल वाले लोग ही इल्म और अमल की दौलत से मालामाल होते हैँ दिल की सफाई के लिये नियत और कोशिश का इखलास जरुरी है आप सच्ची कोशिश करेंगे तो अँधेरे छट जायेंगे और आपको नजर आजायेगा दिल की दीवारों पे लिखा हुआ आपकी ज़िन्दगी का मकसद वोह मकसद जिसे आपके खालिक ने आपके लिये चुना है

struggle motivational quotes hindi

motivational hindi quotes

success thought in hindi

motivation hindi 

struggle motivational quotes in hind

Rate This Article

Thanks for reading: स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी struggle motivational quotes hindi, Sorry, my Hindi is bad:)

Getting Info...

एक टिप्पणी भेजें

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.