हजरत सिर्री सकती रूहानी मदद हज पर जाना Hazrat Sirri Sakti Ruhani Hajj

हजरत सिर्री सकती का रूहानी मदद से हज पर जाना Hazrat Sirri Sakti Ruhani Hajj Hindi Stories Islamic stories in hindi islamic inspirational quotes islami
Sakoonedil

हजरत सिर्री सकती का रूहानी मदद से हज पर जाना Hazrat Sirri Sakti Ruhani Hajj

हजरत सिर्री सकती का रूहानी मदद से हज पर जाना Hazrat Sirri Sakti Ka Ruhani madad se Hajj par jana
Hindi Stories
Islamic stories in hindi
islamic inspirational quotes
islamic motivational quotes
islamic Motivation
short islamic stories


एक दफा का वाक़्या है कि हज़रत सिर्री सकती ने फरमाया कि मैं एक रोज बैतुल मुकद्दस मे था और हज के दिनों मे बहुत थोड़े से दिन बाकी रह गये थे मैंने उस साल हज के लिये ना पहुंच सकने पर बड़ा अफसोस किया और दिल मे सोचने लगा कि मक्का मुआज्जमा और मदिना मुनव्वरा पहुंच चुके होंगे और मैं यहाँ हि हूँ अफसोस कि मैं इस नियामत से महरूम रह गया मैं रोने लगा और बहुत रोया थोड़ी देर के बाद हातिफ से एक निदा सुनी कोई कह रहा था अये सिर्री मत रों अल्लाह ताला तुम्हे किसी सबब मक्का मुआज्जमा पहुंचा देगा मैंने कहा मगर ये कैसे मुमकिन है जबकि मक्का मुआज्जमा यहाँ से काफी दूर है और मैं यहाँ बैतुल मुकद्दस मे हूँ आवाज आई कि अल्लाह के लिये सब कुछ मुमकिन है मैंने सजदा शुक्र अदा किया और हातिफ की आवाज की सदाकत के जहूर का इन्तेजार करने लगा इतने मे मस्जिद बैतुल मुकद्दस मे वज्या और नूरानी चहरे वाले चार हजरात दाखिल हुऐ उनकी नूरानी सूरते ऐसे पुरनूर थी कि जैसे सूरज चमक रहा हो उन चारो मेसे एक उनका पेशवा था और तीन उनके पीछे पीछे चल रहे थे ये लोग मस्जिद मे दाखिल हुऐ तो सारी मस्जिद जग मगा उठी मैंने उन्हें देखा तो उठकर उनके साथ हो लिया फिर उन्होंने दो रकात बा जमाअत नमाज पढ़ी इमाम वही बना जो उनका पेशवा था नमाज के बाद उनका वोह इमाम दुआ मागने लगा और वोह तीनो उसकी दुआ पर आमीन कहने लगे मैं करीब हो गया मैंने देखा कि वोह बड़ी रकत अमेज दुआ मांग रहे हैँ जब वोह दुआ से फारिग हुऐ तो मैं उनसे अस्सलामुअलैकुम कहा और उन्होंने जवाब दिया फिर उनके उसी पेशवा ने मुझसे कहा मुबारक बाद अये सिर्री कि हातिफ से तुम्हे हज की बसारत मिल चुकि है मैंने कहा हा या सय्यदी आपके यहाँ तशरीफ़ लाने से कब्ल मुझे हातिफ से ये बशारत मिली है वोह फरमाने लगे हाँ हाँ जब तुम्हे वोह निदाये हातिफ सुनाई गई है हम उस वक़्त खुरासान मे थे मैंने हैरान होकर पूछा हुजूर खुरासान की मुसाफत तो यहाँ से साल भरकी है फिर आप इतनी जल्दी यहाँ कैसे पहुंच गये तो फरमाया कि मुसाफत अगर हजारों साल की भी होतो कोई बात नहीं जमीन उसी खुदा की है जिसके हम बन्दे हैँ हम उसी की घरकी जियारत के लिये निकलते हैँ और पहुंचा देना भी उसी का काम है देखो ये सूरज मशरिक से चलकर सिर्फ एक दिन मे हि मगरिब मे पहुंच जाता है हालांकि मशरिक और मगरी की मुसाफत कई सालों की है तो किया सूरज इतनी तवील मुसाफत अपनी कुदरत से तैं करता है तो जब एक बेजान वजूद इतनी तबी मुसाफत दिन भर मे तैं कर लेता है तो जो अल्लाह के मकबूल बन्दे हैँ तो वोह अगर साल भर की मुसाफत पल भर मे तैं करलें तो कोनसी ताज्जुब की बात है फिर वोह बाहर निकले और मुझे साथ ले लिया और नमाजे जुहर तक हम एक ऐसी जघा पहुचे जहाँ पानी का नाम वा निशान तक ना था मगर उसी मकबूल हक की बरकत वा करामत से हमने वहाँ एक ठंडा चस्मा पाया जिससे हमने वुजू किया और नमाज पढ़ी फिर चले और नमाजे असर के वक़्त हमें हजाज की निशानिया नजर आने लगी और मगरिब से पहले पहले हम मक्का मुअज्जमा पहुंच गये, मक्कामुअज्जमा पहुंच कर वोह लोग पाक मेरी नजरों से गायब हो गए

Hindi Stories

Islamic stories in hindi

islamic inspirational quotes

islamic motivational quotes

islamic Motivation

short islamic stories

Hajj

Rate This Article

Thanks for reading: हजरत सिर्री सकती रूहानी मदद हज पर जाना Hazrat Sirri Sakti Ruhani Hajj, Sorry, my Hindi is bad:)

Getting Info...

एक टिप्पणी भेजें

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.