हजरत सहल और एक रईस जादी sahel aur rais jadi

Islamic stories Islamic waqya Sufi muslim Ahle bait Auliya Sufi Hindi stories हजरत सहल और एक रईस जादी sahel aur rais jadi
Sakoonedil

 हजरत सहल और एक रईस जादी sahel aur rais jadi

हजरत सहल और एक रईस जादी sahel aur rais jadi

Islamic stories
Islamic waqya
Sufi muslim
Ahle bait
Auliya
Sufi

Hindi Stories


हजरत सहल तबाबत का पेशा करते थे जब उन्होंने फकीरी इख़्तियार किया तो एक अरसा तक रियाजत वा मुजाहदात मे मशगूल रहे यहाँ तक कि उनको कशरत से रवैयाए सालेह होने लगे और एक दो मर्तबा किसी मुआमले मे कशफ़ भी हुआ हजरत सहल के दिल मे ये ख्याल गुजरा कि वोह मर्तबा विलायत पर फायज हो गये उनका ये ख्याल अहिश्ता अहिश्ता तकब्बुर की हद तक पहुंच गया अल्लाह ताला को अपने खास बन्दों का गुमराह होना पसंद नहीं है चुनानचे हजरत सहल के दिल से विलायत का जाअम दूर करने के लिये उनको इलहाम किया गया कि तुम खुरासान जाओ वहाँ के एक रईस की बेटी जिनून मे मुबतिला है उसका इलाज करो हजरत सहल ये इलहाम होते ही खुरासान के लिये चल पड़े खुरासान पहुंच कर उन्होंने लोगों से उस रईस का पता दरियाफ्ट किया तो उन्होंने एक अलीशान महल के तरफ इशारा किया हजरत सहल महल की तरफ गये तो देखा कि वसीय वा आरीज कसर है जिसके सामने एक दिलकश बाग है और उसमे कुछ आदमी गुल गस्त मे मसरूफ हैँ हजरत सहल ने उनसे कहा कि मैं तबीब हूँ और उस रईस की दीवानी बेटी का इलाज करना चाहता हूँ अगर तुम उस रईस से मेरा ताररुफ करवा दो तो तुम्हारा एहसान होगा उन मेसे एक शख्स ने गौर से हजरत सहल की तरफ देखा और कहा मियां मालूम होता है तुम्हारा दिमाग़ चल गया है आखिर मौत को खुद दावत देने मे किया तुक है जरा उस कसर की दिवार से अन्दर झाक कर तो देखो हज़रत सहल ने उस दिवार की पल्ली तरफ नज़र डाली तो बिसयों कटे हुऐ सर नज़र आये वापस आकर उन लोगों से पूछा कि ये किया मुआमला है उन्होंने कहा कि तुझसे पहले कई तबीब आये जिन्होंने ये दावा किया कि वोह उस लड़की का इलाज करेंगे रईस ने इस सर्त पर उनको अपनी बेटी का इलाज करने की इजाजत दी कि अगर इलाज कामयाब ना हुआ तो उनका सर कलम करदिया जायेगा चुनानचे ये कटे हुऐ सर उन्हीं तबीबो के हैँ जो अपने तमाम नुस्खे आजमाने के बावजूद इलाज मे नाकाम रहे अगर तुमभी अपना सर कटवाना चाहते होतो हमें ताररुफ कराने मे कोई अजर नहीं हजरत सहल ने कहा कि मुझे सब कुछ मंजूर है बस उस रईस के पास मुझे ले चलो चुनानचे वोह लोग हजरत सहल को तसर के अन्दर ले गये और रईस से उनका ताररुफ कराया रईस उसवक़्त कुछ आदमियों के साथ बात कर रहा था उसने हजरत सहल को इशारा किया कि बैठ जाये,


जब वोह आदमी चले गये तो रईस ने हजरत सहल से पूछा कि आप यहाँ किस मकसद के लिये आये हैँ? इसके जवाब मे हजरत सहल ने कहा मैंने सुना है कि तुम्हारी एक लड़की है जो जूनून के आरजा मे मुबतिला है मैं उसके इलाज के लिये आया हूँ रईस ने कहा कि पहले मेरे महल की दिवार के अन्दर तो नजर डालो उसपर हजरत सहल ने कहा कि मैंने सब कुछ देख लिया है रईस उनका जवाब सुनकर बहुत हैरान हुआ और समझा कि ये कोई बड़ा बुलंद पाया तबीब है जो पहले तबीबो का हश्र देख कर भी इलाज पर उतरा हुआ है चुनानचे उसने जनान खाने मे पैगाम भेजा कि शहजादी को तैयार करें एक तबीब उसे देखने आया है थोड़ी देर के बाद आवाज आई कि लड़की तबीब से मिलने के लिये तैयार है चुनानचे रईस ने हजरत को अपने साथ लिया और हरम सरा मे दाखिल हुआ जब दोनो लड़की के कमरे के करीब पहुचे तो लड़की ने कनीज को आवाज दी और कहा कि मेरा नकाब लाओ ताकि मैं पर्दा करलु रईस को बड़ी हैरत हुई कि इससे पहले कितने ही तबीब आये लेकिन लड़की ने किसी से पर्दा नहीं किया इस तबीब मे मालूम नहीं किया बात है कि लड़की नकाब की जरुरत महसूस कर रही है वोह अपने ख्यालात को जब्त ना कर सका और लड़की के सामने उनका इजहार कर ही दिया लड़की ने जवाब दिया कि वोह मर्द नहीं थे मर्द ये है जवाब आया रईस लड़की का जवाब सुनकर सट पटा गया उसकी समझ मे कुछ भी ना आया,


हजरत सहल लड़की के करीब गये और सलाम अलैकुम कहा रईस जादी ने सलाम का जवाब देते हुऐ सपरे खास का लफ्ज इस्तेमाल किया इसपर हजरत सहल ने कहा अये लड़की तूने कैसे समझा है कि मैं सपरे खास हूँ इसपर रईस जादी ने कहा जिसने तुमको यहाँ भेजा उसने मुझको भी खबर कर दिया है तुम्हे अल्लाह ने ऐसी नियामत से नवाजा है जिससे रूह को तसकीन मिलती है इसी वजा से मैं खजालत महसूस कर रही हूँ रईस ये गुफ्तगू सुनकर आलमे तहीर मे खो गया और साकित वा सामत देखने लगा कि अब किया होता है उधर हजरत सहल समझ गये कि लड़की को जूनून नहीं बल्कि कुछ और शै है उन्होंने क़ुरआन हकीम की एक आयेत पढ़ी कि शायद इसमें इलाज हो और लड़की को सुकून मयस्सर हो जाये रईस जादी ने जैसे ही ये आयेत सुनी गश खाकर गिर पड़ी थोड़ी देर बाद जब होश मे आई तो हजरत सहल ने उससे मुख़ातिब होकर कहा कि आ तुझे सर जमीन इस्लाम मे ले जाऊ,


रईस जादी: सर जमीन इस्लाम मे किया शै है जो यहाँ नहीं

हजरत सहल : अर्जे इस्लाम मे काबा मुआज्जम है

रईस जादी : नादान अगर तू काबा को देखे तो उसे पहचान लेगा

हजरत सहल हाँ:

रईस जादी: मेरे सर के ऊपर निगाह करो

हजरत सहल ने ऊपर नजर उठाई तो एक अजीब मनजर दिखाई दिया उनकी नजर के सामने काबा तुल्लाह मौजूद था जो लड़की के सर के गिर्द तवाफ करता मालूम होता था हजरत सहल ये नजारा देखकर शशर्द रह गये और फिर बेहोश हो कर गिर पड़े थोड़ी देर के बाद होश मे आये तो रईस जादी से पूछा कि तूने ये मर्तबा कैसे हासिल किया,


रईस जादी: नादान तुम्हे मालूम होना चाहिए कि जो शख्स अपने पाओं के साथ काबा जाता है वोह काबा का त्वाफ करता है और जो अपने दिल के साथ काबा जाता है काबा उसका तवाफ करता है और तुझे ये भी जान लेना चाहिए कि तू अभी खुदा से एक कदम दूर है अगर तुम्हारी खुवाहिश होतो मैं तुम्हारे लिये इस राज को फास कर देती हूँ, जल्द बताओ जानना चाहते हो या नहीं,


हजरत सहल: मेरी जान तुमपर कुर्बान जल्द कहो वर्ना मैं दीवाना हो जाऊंगा,

रईस जादी: जिसने अपने नफ़्स को पहचान लिया उसने अपने रब को पहचान लिया( अल क़ुरआन)


रईस जादी के जवाब सुनकर हज़रत सहल तस्तरी के सारे हिजाबात दूर हो गये और उन्हें मालूम हो गया कि इस दुनिया मे अल्लाह के बहुत से ऐसे बन्दे हैँ जो उनसे कहीं बुलंद मर्तबा पर फायज हैँ चुनानचे उनके दिल से अपनी विलायत और बड़ाई का ख्याल यक्सर जाता रहा इस तरह अल्लाह ताला ने इस वाक़्या के जरिये उनको तंबिया करके गुमराह होने से बचा लिया,

Islamic stories

Islamic waqya

Sufi muslim

Ahle bait

Auliya

Sufi

Hindi stories

Rate This Article

Thanks for reading: हजरत सहल और एक रईस जादी sahel aur rais jadi, Sorry, my Hindi is bad:)

Getting Info...

एक टिप्पणी भेजें

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.