अल्लाह के राह मे शम्मा जलाना

अल्लाह के राह मे शम्मा जलाना 7shamme
Sakoonedil

 सात सम्मय

Allah ki raah me samma jlana


हजरत अहमद खिजरोया का वाक़्या है कि एक मर्तबा कोई बुजुर्ग आपके यहाँ तशरीफ लाये तो आपने अजराहे महमान नवाजी उस दिन सात सम्मय रोशन की ये देखकर उन बुजुर्ग ने ऐतराज किया कि ये तकलीफ उठाने की किया जरुरत है ऐसा नहीं करना चाहिए आपने फरमाया कि मैंने तो ये तमाम शम्मय सिर्फ खुदा के वास्ते रोशन की हैँ और अगर आप गलत समझें तो फिर इस मेसे जो शमा खुदा के लिये रोशन ना हुआ उसको बुझा दें ये सुनकर वोह बुजुर्ग पूरी रात उन शमो को बुझाने मे लगे रहे लेकिन एक भी ना बुझ सकी फिर सुबह को आपने फरमाया कि मेरे साथ चलो मैं तुम्हें कुदरत के आजाईबात का नजारा करवाना चाहता हू चुनानचे जब एक गिरजा घर के दरवाजे पर पहुचे तो वहां एक काफिर बैठा हुआ था और उसने आपको देखते ही बहुत ताजीम के साथ दस्तर खान बिछवाया और खाना लाकर कहा आइये हम दोनों खाना खाये आपने फरमाया की खुदा के प्रतिद्वंद्वी के साथ कैसे खाना खा सकते हैँ ये सुनकर वोह ईमान ले आया और उसके साथ और भी 69 लोग मुसलमान हो गये और उसी दिन अल्लाह ताला को आपने खुवाब मे ये फरमाते देखा कि आये अहमद तूने हमारे लिये सात शम्मय रोशन की और उसके सिला मे हमने तेरे ही वसीले से सत्तर दिलों को नूरे ईमानी से रोशन कर दिया,


भरोसे की इन्तेहा


हजरत अहमद खिजरोया फरमाया करते थे के सफर हज के दौरान मेरे पाओ मे काटा चुभ गया और मैंने इस तसर्रुफ से नहीं निकाला कि उससे तवक्कल मुतासिर हो जायेगा चुनानचे जखम लगने की वजा से मेरा पाओ कमजोर हो गया जिसकी वजा से मैं लगड़ाते हुऐ मक्का मे दाखिल हुआ और उसी हालत मे हज करके वापिस हो गया लेकिन रास्ते मे लोगों ने बहस करके वोह काटा निकाल दिया और जब मैं हजरत बा यजीद की खिदमत मे हाजिर हुआ तो उन्होंने मुस्कुराकर पूछा कि जो अजियत तुम्हें दी गई थी वोह कहाँ गई मैंने जवाब दिया कि मैंने तो अपने इख़्तियार को उसके ताबे कर दिया था उसपर हजरत बा यजीद ने फरमाया कि खुदको सहबे इख़्तियार समझना किया शिर्क मे दाखिल नहीं 

Rate This Article

Thanks for reading: अल्लाह के राह मे शम्मा जलाना , Sorry, my Hindi is bad:)

Getting Info...

एक टिप्पणी भेजें

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.