जब अजान की आवाज़ सुने तो यह दुआ पढ़े
اَشْھَدُ اَنْ لَّآ اِلَهَ اِلَّا اللّٰهُ وَحْدَهُ لَا شَرِيكَ لَهُ وَاَشْهَدُ اَنَّ مُحَمَّدًا عَبْدُهُ وَرَسُولَهُ رَضِيْتُ باِللَّهِ رَبَا وَّ بِمُحَمَّدٍ رَسُولًا وَّبِالْاِسْلَامِ دِيْنًا
अश्हदु अल्ला इलाहा इल्लल्लाहु वहदहू ला शरीका लहू व अश्हदु अन्ना मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहू रजीतु बिल्लाहि रब्बवं व बिमुहम्मदिन रसूलवं व बिल इस्लामी दीनन०
तर्जुमा
मैं गवाही देता हूं कि अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं, वह तन्हा है, उसका कोई शरीक नहीं और यह भी गवाही देता हूं कि मुहम्मद सल्ल० उसके बंदे और रसूल हैं। मैं अल्लाह को रब मानने पर और मुहम्मद सल्ल० को रसूल मानने पर और इस्लाम को दीन मानने पर राज़ी हूं।
हदीस शरीफ में है कि अज़ान की आवाज़ सुनकर जो शख़्स इसको पढ़े, उसके गुनाह बख़्श दिए जाएंगे।
- मुस्लिम
हदीस शरीफ में है कि जो शख्स अज़ान देने वाले का जवाब दे, उसके लिए जन्नत है।
- हिस्न
इसलिए मुअज़्ज़िन (अज़ान देने वाले) का जवाब दे, यानी जो मुअज़्ज़िन कहे वही कहता जाए, हय्या अलस्सलाहः और हय्या अलल फलाह के जवाब में 'ला हौ-ल व ला कुव्वतः इल्ला बिल्लाहि कहे।
- मिश्कात
Jab azan ki awaz sune to ye dua Padhein
Rate This Article
Thanks for reading: जब अजान की आवाज़ सुने तो यह दुआ पढ़े, Sorry, my Hindi is bad:)