दस्ते गैब से रिज्क मिलने का वाक़्या

दस्ते गैब से रिज्क मिलने का वाक़्या daste gaib se rizk milna
Sakoonedil

 दस्ते गैब से रिज्क मिलने का वाक़्या

Daste gaib se rijk milne ka waqya


हज़रत सय्यद मीरा हुसैन जंजानी का वाक़्या है कि एक मर्तबा आपके हकीकी भाई हजरत सय्यद याकूब जंजानी आपसे मिलने के लिये आपके पास ताशरीफ लाये अगर चे अक्सर आपकी उनसे मुलाक़ात होती रहती थी लेकिन उस रोज हजरत याकूब जंजानी काफी देर तक बैठे रहे इतने मे रात छा गई आप चाहते थे कि उनकी महमान नवाजी करें लेकिन आपके पास उस वक़्त खाने की कोई चीज मौजूद ना थी दोनों हजरात ने मिल कर मगरिब की नमाज अदा की और उसके बाद अंदर कमरे मे बैठ गये हजरत याकूब जंजानी जाने लगे तो आपने उन्हें मशवरा दिया कि रात ठहर जाये रात का अंधेरा छा चुका था और अब जाने मे तकलीफ होगी लेहाजा वोह रुक गये आपके दिल मे ख्याल पैदा हुआ कि आज कुछ होता तो मैं भाई साहब को खिलाता ख्याल का आना ही था कि एकदम आपके कमरे बाहर निकले अचानक आपने देखा कि एक नौजवान हाथ मे खाना उठाये हुऐ खड़ा है उसने खाना आपको पकड़ाया और गायब हो गया आप फौरन समझ गये कि ये तो अल्लाह की तरफ से है आपने वोह खाना हजरत याकूब जंजानी के सामने खाने के लिये रखा और फिर दोनों भाइयो ने खूब खाया खूबी की बात ये है कि खाना बिल्कुल ताज़ा और ग्रम था जैसे किसी ने अभी अभी पकाया हुआ हो दस्ते गैब से रिज्क मिलने के कई वाक़्यात आपके सामने पेश आये जिन मेसे एक वाक़्या ये है


हज़रत सय्यद मीरा हुसैन जन्जानी की करामत


हजरत सय्यद मीरा हुसैन जंजानी के जमाने का वाक़्या है कि शहर के अंदर एक औरत रहती थी जिसका नाम ब्लूनत कौर था जो हिन्दू धर्म की थी शादी के बाद काफी अरसे तक उसके घर औलाद ना हुई उसने अपने अकीदे के मुताकिब उस जमाने के बड़े बड़े मशहूर बाबा जोग्यो से तावीज गन्डे करवाये लेकिन कुछ ना बना आखिर कार किसी से आपकी बुजुर्गी का चर्चा सुनकर आपकी खिदमत मे हाजिर होकर अपना सारा माजरा बयान किया आपने निगाहेँ बाटिन से लोहे महफूज पर देखा तो उसके मुकद्दर मे औलाद ना थी आपने उसे कहा कि तुम्हारे मुकद्दर मे औलाद नहीं उसने कहा इसी लिये तो आपकी खिदमत मे आई हू कि आप भगवान के हुजूर मेरे लिये दुआ फरमाये ताकि मेरी झोली औलाद से कुशल हरी भरी हो आपको उस औरत की हालत पे रहम आया और आपने अल्लाह के हुजूर उसके लिये दुआ की बरगहे इलाही मे आपकी दुआ कबूल हुई तो उस औरत को कुशखबरी कि जाओ अल्लाह तुम्हें बेटा अता फरमायेगा और वोह कलमा पढता हुआ नज़र आता है यानि वोह मुसलमान होगा आखिर वोह औरत आपकी दुआ लेकर चली गई कुछ अरसा के बाद उसे औलाद की उम्मीद वारी हो गई और वक़्त मुकर्ररा पर उसके घर बेटा पैदा हुआ कुशल औलाद मिलने पर बहुत खुश हुई जब बच्चा कुछ महीने का हुआ तो उसे लेकर आपकी खिदमत मे सलाम की गर्ज से आई और आपकी दुआएँ लेकर वापिस लौटी लेकिन अल्लाह को मंज़ूर ही ऐसा था कि कुछ समय के बाद बलूनत कौर मर गई बच्चा पलटा रहा बच्चे को किया मालूम था कि वोह किसी अल्लाह वाले की दुआ से पैदा हुआ है जब बच्चा जवान हुआ तो एक रात उसने खुवाब मे देखा कि अल्लाह का एक बुजुर्ग उसे कलमा पढ़ा रहा है और खुवाब ही मे आपके हाथे हक पर इस्लाम पाया जब वोह बेदार हुआ तो बड़ा हैरान हुआ कि उसके जहन पर गहरा असर हुआ और खुवाब की ताबीर मे गुम सा रहने लगा आखिर एक दिन ऐसा हुआ कि आप शहर के अंदर तब्लीग कर रहे थे कि वोह लड़का भी उसी तरफ आ पंहुचा उसने जब आपको देखा तो उसे याद आया कि ये तो वही बुजुर्ग हैँ जिन्हे मैं खुवाब मे देखा था आगे बढ़ा तो आपने फौरन गले लगा लिया और आपके हाथ पर इस्लाम पाया और आपके आखरी दम तक आपकी खिदमत करता रहा

Auliya kramat

Rate This Article

Thanks for reading: दस्ते गैब से रिज्क मिलने का वाक़्या, Sorry, my Hindi is bad:)

Getting Info...

एक टिप्पणी भेजें

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.