सोते में डर, घबराहट या नींद उचटने पर
اعُوذُ بِكَلِمَاتِ اللهِ التَّامَّاتِ مِنْ غَضَبِهِ وَعِقَابِهِ وَشَرْ عِبَادِهِ وَمِنْ هَمَزَاتِ الشَّيَاطِينِ وَأَنْيَحْضُرُو ن
अऊजु बि कलिमातिल्ला हित्ताम्माती ' मिन गजा बिही व इकाबिही व शर्रि इबादिही व मिन-हमा -जातिश्श्यातीनि व अंय्यह जुरून०
- हिस्न
तर्जुमा-
अल्लाह तआला के पूरे कलिमों के वास्ते से मैं अल्लाह के गज़ब से और उसके अज़ाब और उसके बन्दों की बुराई से और शैतानों के वस्वसों से और मेरे पास उनके आने से पनाह चाहता हूं।
फायदा-जब ख़्वाब में अच्छी बात देखे तो 'अल हम्दुलिल्लाह' कहे और इसे बयान कर दे, मगर उसी से कहे, जिससे अच्छे ताल्लुकात हो और आदमी समझदार हो (ताकि बुरा फाल न बताए) और अगर बुरा ख़्वाब देखे तो अपनी बायीं तरफ़ तीन बार घुत्कार दे और करवट बदल दे या खड़ा होकर नमाज़ पढने लगे और तीन बार यूं कहे
اعُوذُ بِاللَّهِ مِنَ الشَّيْطَنِ الرَّجيم وَمِنْ شَرِّ هَذِهِ الرُّؤْيَاء
अऊजु बिल्लाहि मिनश्शैतानिर्रजीम व मिन शर्रि हाजिहि रूय्या०
तर्जुमा मैं अल्लाह की पनाह चाहता हूं शैतान मर्दूद से और इसी ख़्वाब की बुराई से।
बुरे ख़्वाब को किसी से ज़िक्र न करे, ये सब अमल करने से वह ख़्वाब उसे कुछ नुक्सान न पहुंचाएगा।
-मिश्कात व हिस्न
तंबीह-अपनी तरफ से बनाकर झूठा ख़्वाब बयान करना सख्त गुनाह है।
बुखारी
Dua
wazifa
Rate This Article
Thanks for reading: सोते में डर, घबराहट या नींद उचटने पर, Sorry, my Hindi is bad:)