सोते में डर, घबराहट या नींद उचटने पर

सोते में डर, घबराहट या नींद उचटने पर Sone Ki Dua Khuwab Ki Dua Hindi Me Hindi Dua
Sakoonedil

 सोते में डर, घबराहट या नींद उचटने पर

Khuwab me darne ki dua hindi


اعُوذُ بِكَلِمَاتِ اللهِ التَّامَّاتِ مِنْ غَضَبِهِ وَعِقَابِهِ وَشَرْ عِبَادِهِ وَمِنْ هَمَزَاتِ الشَّيَاطِينِ وَأَنْيَحْضُرُو ن


अऊजु बि कलिमातिल्ला हित्ताम्माती ' मिन गजा बिही व इकाबिही व शर्रि इबादिही व मिन-हमा -जातिश्श्यातीनि व अंय्यह जुरून०


- हिस्न


तर्जुमा-

अल्लाह तआला के पूरे कलिमों के वास्ते से मैं अल्लाह के गज़ब से और उसके अज़ाब और उसके बन्दों की बुराई से और शैतानों के वस्वसों से और मेरे पास उनके आने से पनाह चाहता हूं।


फायदा-जब ख़्वाब में अच्छी बात देखे तो 'अल हम्दुलिल्लाह' कहे और इसे बयान कर दे, मगर उसी से कहे, जिससे अच्छे ताल्लुकात हो और आदमी समझदार हो (ताकि बुरा फाल न बताए) और अगर बुरा ख़्वाब देखे तो अपनी बायीं तरफ़ तीन बार घुत्कार दे और करवट बदल दे या खड़ा होकर नमाज़ पढने लगे और तीन बार यूं कहे


اعُوذُ بِاللَّهِ مِنَ الشَّيْطَنِ الرَّجيم وَمِنْ شَرِّ هَذِهِ الرُّؤْيَاء


अऊजु बिल्लाहि मिनश्शैतानिर्रजीम व मिन शर्रि हाजिहि रूय्या०


तर्जुमा मैं अल्लाह की पनाह चाहता हूं शैतान मर्दूद से और इसी ख़्वाब की बुराई से।

Masnoon dua hindi


बुरे ख़्वाब को किसी से ज़िक्र न करे, ये सब अमल करने से वह ख़्वाब उसे कुछ नुक्सान न पहुंचाएगा।


-मिश्कात व हिस्न


तंबीह-अपनी तरफ से बनाकर झूठा ख़्वाब बयान करना सख्त गुनाह है।

 बुखारी

Dua

wazifa

Rate This Article

Thanks for reading: सोते में डर, घबराहट या नींद उचटने पर, Sorry, my Hindi is bad:)

Getting Info...

एक टिप्पणी भेजें

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.