हर किसी के फअल को अल्लाह बेहतर जानता है
शैख़ सादी अपनी तहरीरो मे बयान फरमाते हैँ कि मैं अपने वालिद साहब के साथ एक सफर पर था हमें दौराने सफर एक शराय मे ठहरना पड़ा रात के वक़्त मेरे वालिद साहब ने मुझे तहज्जुद की नमाज के लिये उठाया मैंने उठकर वुजू किया और उसके बाद तहज्जुद की नमाज अदा की अब नमाज के बाद मेरे वालिद साहब दुरुद वजाइफ मे मशगूल हो गये और मैं फ़ारिग था मेरे दिल मे सराय मे सोये हुऐ दूसरे मुसाफिरों के बारे मे ख्याल आया कि ये सारे लोग किस कदर बेखबरी की नींद सोये हुऐ हैँ इनकी हालत मुर्दो जैसी है और अगर ये उठकर तहज्जुद ही अदा कर लेते तो किया हर्ज था मैंने अपना ये ख्याल वालिद साहब पर जाहिर कर दिया उन्होंने खुश गमीन निगाहों से मेरी तरफ तरफ देखते हुऐ फरमाया कि अगर तुमभी इन मुसाफिरों की तरह सोये रहते तो कितना बेहतर होता कियोकि ये सोये हुऐ मुसाफिर तुमसे कई गुना ज़ियादा बेहतर हैँ तुम जाग कर तहज्जुद पढ़ते हो मगर गीबत करके उनका सवाब जाया कर दिया जबकि जिन मुसाफिरों की तुमने गीबत की है वोह तुम्हारे तहज्जुद का सवाब भी ले गये,
अशरफुल मखलुकात बनने का राज
एक मर्तबा शैख़ सादी किसी जंगल से गुजर रहे थे उन्होंने देखा कि एक बुजुर्ग नूरानी चेहरे वाले एक भारी भरकम चीते पर सवार होकर आ रहे हैँ मैं उन बुजुर्ग को यूँ चीते पर सवार देखकर घबरा गया और एक तरफ द्रख्त के पीछे छिपने लगा मुझे उस बुजुर्ग ने अवाज देकर बुलाया और कहा आये चीते से डरने वाले तू इस जानवर से मत ड़र बल्कि खुदा से ड़र कियोकि अगर इन्सान खुदा के एहकाम की पाबन्दी करे तो ये चीता भी उस शख्स के हुकुम की पाबन्दी करेगा और मुझे ये मुकाम सिर्फ खुदा के हुक्म की पाबन्दी से मिला है ये चीता अपने आप मेरे सामने सर नीचे करके चल रहा है और मैं इसपर सधाएं हुऐ घोड़े के मानिंद सवारी कर रहा हू
शैख़ सादी फरमाते हैँ कि ये बात वाक़ई सच है कि अल्लाह ताला ने इन्सान को अशरफुल मखलुकात बनाया है और जब ये मखलुकात मे अशरफ खुदा का कामिल बन्दा बन जाये और उसके एहकाम पर मुकम्मल तौर पर अमल करने लग जाये तो फिर खुदा वन्द आलम उसके सामने कैनात आलम के हर जानदार को मुसाखर कर देगा और उसको इंसानों मे भी काबिले कद्र निगाहों से देखा जायेगा और हैवान भी उसके सामने अपनी गर्दने झुका लेंगे लेकिन हक बन्दगी उस तरह अदा हो जिस तरह अदा करने का हुकुम है फिर ये खूबया अल्लाह पैदा करता है,,,
Rate This Article
Thanks for reading: हर किसी के फअल को अल्लाह बेहतर जानता है, Sorry, my Hindi is bad:)