दुआये हिजबुल बहर की बरकत का वाक़्या
हजरत अबुल हसन शाजली मिस्र के शहर काहरा मे कयाम पजीर थे कि हज के दिन करीब आगये अपने दोस्तों से शैख़ अबुल हसन ने फरमाया कि मुझे अल्लाह ताला ने इस साल हज करने का हुक्म दिया है इसलिये जहाज का कोई इन्तेजाम किया जाये ताकि हम सब बा जमात हज के लिये रवाना हो सकें काफी कोशिश के बहजूद जहाज का कोई इन्तेजाम ना हो सका मगर शैख़ अबुल हसन का हज पर जाने का प्रोग्राम बा दस्तूर रहा एक रोज उनके दोस्तों ने आकर कहा कि एक बूढ़े ईसाई के जहाज के सिवा और कोई जहाज मिलना मुमकिन नहीं हजरत ने उसी जहाज मे रवाना होने का फैसला कर लिया अभी जहाज कहिरा की आबादी से बाहर निकला ही था कि मुख़ालिफ़ हवाये चलना शुरू हो गई जिनकी बदौलत कई रोज तक जहाज काहरा के कुर्ब ज्वार मे ठहरा रहा जहाज मे सवार ईसाई लोगों ने,
हजरत अबुल हसन साजली का मजाक उड़ाना शुरू करदिया कि हजरत को तो अल्लाह ने हज का हुक्म दिया था तो फिर उसने ये रुकावटे कियों खड़ी करदी जबकि हज के अय्याम करीब आने वाले हैँ और जहाज जहाँ से चला है वहीं पर खड़ा है हजरत अबुल हसन ऐसी तंजिया बातें सुनकर बहुत गमगीन हो गये मगर सब्र से काम लिया उसी कश्मकश और बेचैनी मे एक रोज हजरत अबुल हसन की आँख दूपहर के वक़्त लग गई हालते खुवाब मे आपको दुआये हिजबुल बहर पढ़ाई गई और उसका बा कशरत विर्द करने का हुकुम दिया गया जब आप बेदार हुऐ तो आपने जहाज के अफसर को बुलाया और फरमाया कि खुदा का नाम लेकर बादबान उठा दे उसने जवाब दिया कि बादबान उठाने को तो मैं तैयार हू मगर मुख़ालिफ़ हवा हमारा मुँह फेर देगी और हम दुबारा कहिरा पहुंच जायेंगे,
शैख़ ने फरमाया कि तू दिल मे पकड़ धकड़ मत कर और जो कुछ हम कहते हैँ उसपर अमल कर और खुदा की अजीब महेरबानी देख चुनानचे जैसे ही बादबान उठाया गया वही मुख़ालिफ़ हवा जोर शोर से चलने लगी यहाँ तक कि जिस रस्सी के साथ जहाज को मेख से बांध रखा था वोह भी खोल ना सके ना चार उसको काटना पड़ा और बड़ी जल्दी अमन वा सलामती के साथ जहाज अपनी मुबारक मंजिल ताक पहुंच गया ईसाई जहाज वाले के दोनों बेटे हजरत अबुल हसन साजली से इस कदर मुतासिर हुऐ कि फौरन ईमान ले आये इस बात का जहाज रान को बड़ा दुख हुआ उसी रात खुवाब मे उसने देखा कि हजरत अबुल हसन एक बड़ी जमात के साथ बहिश्त मे तशरीफ फरमा हैँ और उसके बेटे भी हजरत के साथ बैठे हैँ ईसाई बूढ़े ने अपने बेटों से मिलना चाहा तो फरिश्तो ने उसे झड़का कि तू उनलोगों के दीन वालों मेसे नहीं है लेहाजा तू उनके साथ नहीं रह सकता अगली सुबह वोह जागा तो खुदा की हिदायत उसकी मददगार हुई और उसने कलमा तौहीद पढ़ लिया और रफ्ता रफ्ता उसका मर्तबा यहाँ ताक पंहुचा कि वोह बड़े बड़े बातनी मुकामात वाला हो गया उस तरफ के लोग उसके नजदीकी और सोहबत के तालिब होने लगे,,,
Rate This Article
Thanks for reading: दुआये हिजबुल बहर की बरकत का वाक़्या, Sorry, my Hindi is bad:)