हजरत अबु सईद इलाने क़त्ल हिंदी स्टोरीज

हजरत अबु सईद इलाने क़त्ल Hindi Stories
Sakoonedil

 हजरत अबु सईद इलाने क़त्ल 

हजरत अबु सईद इलाने क़त्ल


हजरत शैख़ अबु सईद की मजलिस तकरीर जिक्र और शायरी से भरी होती थी उनमे इस कदर तासीर होती कि लोग झूम जाते थे एक रोज आप खानकाह मे तकरीर फरमा रहे थे कि अबु अब्दुल्लाह कराम के साथियों मेसे एक मुहतसिब निसार पुर मे रहता था वोह हजरत अबु सईद अबु अल खैर के मुख़ालिफ़ था वोह धोबी को कपडे देने गया तो आपको तकरीर करते देख कर दिल मे कहा वापस आकर इनसे निपट लूंगा धोबी के पास पहुंच कर उसने उसे चांदी का एक दिरहम दिया धोबी ने कहा साबुन और खाद का खर्चा तो देते जाओ मुहतसिब ने उसे कुछ दुर्रे मारे और वापिस लौट आया और खानकाह के अंदर जाकर तंज लहजे मे बोला कि ये दोगलापन और मकरो फरेब कब तक जारी रहेगा शैख़ अबु सईद ने फरमाया कि फिर किया करना चाहिये? ये मजलिस और शायरी बंद होना चाहिये मुहतसिब ने उसी लब वा लहजे मे कहा, ऐसा ही करूँगा मगर तुमको भी तो सुबह सुबह ऐसा नहीं करना चाहिये कि धोबी को कपडे धोने के लिये एक दिरहम दिया और दुर्रे मारे वोह चिल्लाने लगा और तुम्हें रहम तक नहीं आया अगर तुम्हें कपडे धुलवाने होतो मेरे ख़ादिम हसन को दे दिया करो ताकि हर कोई मुसलमान तेरे आजार से मेहफूज रहे और तू गुनाह से, मुहतसिब ने सुना तो बहुत शर्मिंदा हुआ और शैख़ के क़दमों पर गिर पड़ा,,,



काजी सैफी सरखुस के काजी अल कजात और आलमे दीन थे मगर बुजुर्गाने दीन और सुफिया को नहीं मानते थे कई बर लोगों को तैयार किया कि हजरत शैख़ अबु सईद को क़त्ल कर दिया जाये मगर कोई ना माना आखिर मे एक शख्स तैयार हो गया आप तकरीर फरमा रहे थे दूसरे तरफ मस्जिद और बाजारों मे ऐलान किया जा रहा था कि फला जघा काजी सैफी खताब करेंगे आपने सुना तो मुरीदेन से फरमाया वुजू करलो आज काजी सैफी की नमाजे जनाजा पढ़ने जाना है लोग हैरान थे कि काजी जिन्दा सलामत हैँ उधर काजी खुतबे की तैयारी के सिलसिले मे ग़ुस्ल के लिये हमाम मे गया उससे कुछ दीन पहले एक शख्स जेल से रिहा होकर आया था जिसे काजी सैफी ने इस बिना पर जेल मे डाल दिया था कि उसने तलाक की कसम खाई थी औरत जुदा हो गई थी और उसे महर और दूसरे खर्चे बर्दास्त करने पड़े और कैद खाना मे रहना पड़ा उसने लोहार से हथियार ख़रीदा और गाँव की तरफ चल पड़ा काजी को अकेला देखा तो बदले की आग भड़क उठी खंजर मारकर उसका पेट फाड़ दिया शहर मे सोर मच गया, हजरत ने फरमाया कि काजी ने हमारे क़त्ल का हुक्म दिया था वोह हमारा किया होता था हमने उसके क़त्ल का ऐलान किया वोह खुदा का किया होता है,

Rate This Article

Thanks for reading: हजरत अबु सईद इलाने क़त्ल हिंदी स्टोरीज, Sorry, my Hindi is bad:)

Getting Info...

एक टिप्पणी भेजें

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.