रूहानियत का असल राज लफ्ज अल्लाह है

रूहानियत का असल राज लफ्ज अल्लाह है
Sakoonedil

 रूहानियत का असल राज लफ्ज अल्लाह है

रूहानियत का असल राज लफ्ज अल्लाह है


सरखिस के कयाम के दौरान हजरत अबु अल सईद अबु अल खैर की मुलाक़ात शैख़ तरीकत हजरत पीर अबु अल फजल से हुई एक दिन आप नहर के किनारे तसरीफ लेजा रहे थे कि हजरत पीर अबु अल फजल भी उधर से आगये उन्होंने झुकि सी नजर आप पर डाली कि दिल वरफ्ता हो गया और फिर आप उनके हल्का इरादत मे दाखिल हो गये इस दौरान आप हुसुले इल्म भी करते रहे जब फ़ारिग हुऐ तो एक दिन मुर्शिद ने आपका हाथ पकड़ा और खानकाह मे ले गये और फरमाया अबु सईद जितने अम्बिया वा मुर्सलीन दुनियां मे ताशरीफ लाये हैँ सबने एकही लफ्ज अल्लाह को मकसूद ठहराया है तुम भी उसके हो जाओ वोह लोग जौ अल्लाह के हो गये वोह पाक हो गये ये सुनने की देर थी कि आपको ये महसूस हुआ जैसे सीना सक हो गया हो और आपकी जात को आपसे छीन लिया गया हो मस्त हो गये पस वा पेश का होस ना रहा एक मुद्दत तक मुर्शिद की खिदमत मे ग्रिफ्तारे हक के साथ कलमा का हक अदा करते रहे एक रोज मुर्शिद ने फरमाया,



आये अबु सईद इस पाक कलमा के हरुफ के दरवाजे तुमपर खोल दिए गये अब मुआर्फ़त इलाही के लश्कर तेरे सीने पे उतरेंगे और अजीब वा गरीब मुसाहदात वा मका शिफ़ात होंगे इस लिये खुलूत इख़्तियार करो ताकि तकमील हो सके आपको तसनीफ वा तालीफ का इबतेदा से ही शौख था लेकिन जब आप पर ये मुकाम आया तो उलूम वा फुनून को एक तरफ रखना पड़ा आपने तमाम कलबी मसूदात को जमीन मे दफ़न कर दिया और उनसे मुख़ातिब होकर फरमाया कि उसूल इल्लल्लाह के बाद तुम मे मशगूल रहना अमर मुहाल है चुनानचे आप मुर्शिद के फरमान के मुताबिक आप मीनह ताशरीफ ले गये और घर के एक कोने मे बैठकर अल्लाह अल्लाह करने लगे जब कभी ऑँघ नींद आने लगती तो मेहराब मेसे एक शख्स आतिसे हथियार लिये नमुदार होता और निहायत हैबत नाक आवाज़ मे कहता अबु सईद अल्लाह अल्लाह कहो नतीजतन आप उस खौफ से दिन और रात के किसी भी हिस्से मे भी एक पल के लिये भी सो ना सकते थे इस तरह 7 साल बीत गये हत्ता कि आपके वुजूद से अल्लाह अल्लाह की अवाज बुलंद होने लगीं आप फिर मुर्शिद नापीर अबु अल फजल हसन की खिदमत आलिया मे हाजिर हो गये उन्होंने खानकाह मे आपको एक जघा अता फरमादी और आपके अफआल वा तहजीब वा इखलाक पर नजर रखने लगे एक मुद्दत गुजारने के बाद मुर्शिद कामिल ने फरमाया कि खुलूट गाह मे आजाये वहाँ फिर आपने अपने मुरीद खास रियाजत वा मुजाहदात की निगरानी फरमाइ और फिर मीनह मे वापिस भेज दिया कि वालदा की खिदमत मे लग जाओ हस्बे इरशाद आप वापिस अपने शहर चले गये,,,

Rate This Article

Thanks for reading: रूहानियत का असल राज लफ्ज अल्लाह है, Sorry, my Hindi is bad:)

Getting Info...

एक टिप्पणी भेजें

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.