साहबे मुआर्फ़त के तकरीर का असर गौस पाक

साहबे मुआर्फ़त के तकरीर का असर गौस पाक Sahbe Muarfat Ke Takrir Ka Asar Gous Pak
Sakoonedil

 साहबे मुआर्फ़त के तकरीर का असर गौस पाक

साहबे मुआर्फ़त के तकरीर का असर गौस पाक


एक दफा हजरत सय्यद अब्दुल कादिर जीलानी के साहब जादे हजरत अबु अब्दुल्लाह अब्दुल वहाब स्याहते ममालिक और हुसुले इल्म वा फुनून के बाद हाजिरे खिदमत हुऐ तो मिम्बर सरकार पर तकरीर कहने की इजाजत तलब की आपने फरमाया इजाजत है साहबजादे साहब का बयान है कि मैंने फसाहत वा ब्लागत के दरिया बहा दिये और कोई तरजे निशाह का बाकी ना रखा खुद सरकार बातिन मदार भी बजम मे जलवा फरमा थे मगर मैं देखता था कि हाजिरीन पर मेरी तकरीर का जरा असर ना हुआ बल्कि अहले मजलिस के गुल और शोर और बे तवज्जा ही से मालूम होता था कि वोह मेरे बयान पर कुछ भी मुत्वज्जा नहीं हैँ महफिल का ये रंग देख कर मैं मिम्बर से उतर आया तो सरकारे अकदस मिम्बर पर तशरीफ ले गये और आपने ये जुमले फरमाये कल मैं रोजा से था उम्मे यहया ने कुछ अंडे भून कर एक कोरे सकुरे मे ताक पर रख दिये थे एक बिल्ली ने उस सकुरे को ताक से नीचे फैक दिया सकुरा टूट गया और अंडे खाक मे मिल गये,



हुजूर इतनी ही तकरीर करने पाए थे कि मजलिस मे हर तरफ से हूँ हक के नारे बुलंद होने लगे और आन की आन मे महफ़िल पर कैफियत तारी हो गया खुलूत मे हुजूर ne इरशाद फरमाया मिया तुमको मालूम भी है कि तुम्हारे आलमाना वा आकलाना तकरीर का असर कियों ना हुआ और मेरे मामूली अल्फाज ने हंगामा किस वजा से पैदा कर दिया सुनो तुमको अपने सफर जाहिर पे नाज है मगर तुमने आलमे बातिन का सफर नहीं किया मैं जब कलाम करता हूँ खुदा ताला की ये तज़ल्लियाँ असर लेकर नमुदार हो जाती हैँ कियोकि मेरी नजर हकीकत पर रहती है मैं खुदी गुम करके कलाम करता हूँ और तुम खुदी मे कायम होकर बात करते हो बेशक़ हुजूर ने सच फरमाया जाहिर मे अंडे खाकी सकुरे और बिल्ली का बयान था जर्फ गली और अंडे की शिकस्त वा खराबी का जिक्र था मगर हकीकत मे वजूद और नफ़्स वा शैतान के इशारात थे समझने वाले समझ गये और असर डालने वाले ने अपना काम दिखा दिया 

Rate This Article

Thanks for reading: साहबे मुआर्फ़त के तकरीर का असर गौस पाक , Sorry, my Hindi is bad:)

Getting Info...

एक टिप्पणी भेजें

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.