गौस पाक अल्लाह ताला का शुक्र अदा करने का वाक़्या

गौस पाक अल्लाह ताला का शुक्र अदा करने का वाक़्या Gous Pak Hazrat Shaikh Abdul Kadir Jilani
Sakoonedil

 गौस पाक अल्लाह ताला का शुक्र अदा करने का वाक़्या

गौस पाक अल्लाह ताला का शुक्र अदा करने का वाक़्या


हजरत सय्यद अब्दुल कादिर जीलानी का कहना है कि एक मर्तबा आप पर भूक का शदीद गलबा हुआ चलने की ताकत ना रही तो बगदाद के एक मस्जिद मे बैठ गये इतने मे एक ईरानी नौजवान गरम गरम रोटियां और भुना हुआ गोस्त लेकर मस्जिद मे आया और खाने बैठा अचानक आपकी निगाह उस जानिब उठी लेकिन शाने गैरत ग़ालिब आई और अस्तगफार पढ़कर आपने मुँह फेर लिया ईरानी नौजवान ने आपको खाने मे शरीक करना चाहा लेकिन आपने इंकार कर दिया मगर जब उसने बहुत इसरार किया और कस्मे दी तो हजरत गौसुल आजम ने मजबूर होकर उसकी दावत कबूल फरमा ली लेकिन लुकमा उठाते ही उन्हें कुछ ख्याल आया आपने उस तालबे इल्म से पूछा आप कहाँ से तसरीफ लाये हैँ रोजगार की तलाश मे ज़िलान से आया हूँ तालबे इल्म ने जवाब दिया इसपर आपने इरशाद फरमाया कि मैं ज़िलान का रहने वाला हूँ नौजवान ने फिर सवाल किया आप जीलान के एक नौजवान तालबे इल्म अब्दुल कादिर से वाकिफ हैँ आपने फरमाया मेरा ही नाम अब्दुल कादिर है ये सुनकर ईरानी नौजवान के चेहरे का रंग बदल गया और शर्मिंदगी के लहजे मे बोला,



मुआफ कीजियेगा मैंने आपकी अमानत मे ख्यानत की है इसपर हजरत ने पूछा वाक़्या किया है तालबे इल्म ने अर्ज किया कि मैं तलाशे रोजगार मे जब जीलान से बगदाद रवाना हुआ तो आपकी वालदा माजदा ने मुझे आपके लिये 8 दीनार दिये थे बगदाद पहुंच कर आपको कई दिन तलाश किया उस असना मे मेरे पास जो थोड़ी बहुत रकम थी वोह खर्च हो गई और कहीं रोजगार ना मिला जब फाका कसी पर नौबत आई तो मैंने आपके अमानत मेसे एक दीनार ख़र्च करके अपने खाने पीने का इन्तेजाम किया असल मे ये खाना आपके रुपया से ख़रीदा गया है हजरत गौसुल आजम महबूबे सुबहानी ने आब्दीदा होकर पर्वरदिगार का शुक्रिया अदा किया कि उसने सदीद आजमाइश के तौर पर कि आपको गैर का शर्मिंदा एहसान नहीं किया इसके बाद आपने ईरानी तालिब को दिलासा दिया और उसने 7 दीनार जो आपकी खिदमत मे पेश किये थे उन मेसे सिर्फ जजो कलील अपने लिये रखकर बाकी रकम उसको मरहमत फरमा दी 

Rate This Article

Thanks for reading: गौस पाक अल्लाह ताला का शुक्र अदा करने का वाक़्या, Sorry, my Hindi is bad:)

Getting Info...

एक टिप्पणी भेजें

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.