ज़मज़म का पानी पीकर यह दुआ पढ़े
पीने का बयान
पानी या कोई और चीज़ बैठकर पिए और ऊंट की तरह एक सांस में न पिए, बल्कि दो या तीन सांसों में पिये और बर्तन में सांस न ले, न फूंक मारे और जब पीने लगे तो 'बिस्मिल्लाह' पढ़े और जब पी चुके तो 'अल हम्दुलिल्लाह' कहे। - मिश्कात
اَللّٰهُمَّ إِنِّي اَسْئَلُكَ عِلْمًا نَّافِعًا وَّرِزْقًا وَّاسِعًا وَّشِفَآءً مِّنْ كُلِّ دَآءٍ ( حصن حصين )
अल्लाहुम्मा इन्नी अस अलुका इल्मन नाफि अंव व रिज़्कंव वासिअंव व शिफाअम मिन कुल्लि दाइन०
तर्जुमा-ऐ अल्लाह ! मैं तुझसे नफा देने वाले इल्म और फैली रोज़ी का सवाल करता हूं। और हर रोग से सेहत पाने का सवाल करता हूं।
zamzam ka pani pine ki dua
Rate This Article
Thanks for reading: ज़मज़म का पानी पीकर यह दुआ पढ़े, Sorry, my Hindi is bad:)