हजरत अबुल हसन खुरकानी के बेटे का क़त्ल

हजरत अबुल हसन खुरकानी के बेटे का क़त्ल hindi stories islamic stories Auliya allah ke waqyat Ruhani Amliyat Wazifa dua durood sharif
Sakoonedil

 हजरत अबुल हसन खुरकानी के बेटे का क़त्ल 

हजरत अबुल हसन खुरकानी के बेटे का क़त्ल


हजरत अबुल हसन खुरकानी को बैगन बहुत ज़ियादा पसंद थे मगर आपने नफ़्स कसी की वजा से 40 साल तक बैगन ना खाये ताकी अल्लाह ये ना समझे कि मोहब्बत मेरे साथ करता है और अदना सी चीज बैगन खाने पर मजबूर है एक रोज आपकी वालदा ने आपसे कहा अबुल हसन तुम्हें बैगन इतने पसंद हैँ तो एक मर्तबा मेरे कहने पर खालो आपने वालदा के हुकुम की तामील की और बैगन खा लिये अगले रोज आपको कसफ के जरिये मालूम हुआ कि जंगल मे डाकुओ ने एक काफिले को लूट लिया है और सारे लोगों को कतल कर दिया है आपने ये बात अपनी बीवी को बताई तो उसने हस्बे मामूल आपसे कहा कि आपका तो दिमाग़ चल गया है यहाँ घरमे बैठे हुऐ आपको काफिला कैसे नजर आगया हालांकि जंगल यहाँ से कोसों दूर है आप उसकी बातें सुनकर खामोश हो गये,


अगली रात हजरत इबादत मे मशगूल थे कि आपकी बीवी को किसी ने आकर बताया कि किसी ने आपके बेटे को कतल कर दिया है और उसका सर दरवाजे पर लटका रखा है आपकी बीवी ने रोना पीटना शुरू कर दिया और ताने देने लगी देखो इस मक्कार वली को जिसको जंगल मे काफिला लुटता नजर आगया और अपना बेटा कतल होता हुआ नजर ना आया इस झूठे शख्स को जमाना ना जाने कियों पीर वा मुर्शिद मानता है लोगों को इसने बेवकूफ बनाया हुआ है हजरत अबुल हसन ने बेटे को खून मे लटपट देखा तो उन्हें भी बहुत तकलीफ हुई फौरन अपनी माँ की खिदमत मे पहुचे और अर्ज की आये वालदा मोहतरमा आपके हुकुम पर अपनी खुवाहिश के खिलाफ मैंने बैगन खाकर खुदा की मोहब्बत मे गुस्ताखी करली है जिसकी मुझे ये सजा मिली कि मेरा बेटा क़त्ल हो गया मगर मुझे पता तक ना चला आपकी वालदा भी बहुत गमगीन हुई और अल्लाह के आगे रोने लगी अल्लाह पाक गलती मेरी थी और सजा मेरे पोते को मिली अब तू मुझे माफ करदे और मेरे अबुल हसन को जो कशफी कुव्वत तूने अता कर रखी थी वोह वापिस देदे अबुल हसन खुरकानी ने भी गिड़गिड़ा कर खुदा से मुआफिया मांगी अल्लाह ताला ने आपको फिर वही लताफत अता कर दिये,,,

Rate This Article

Thanks for reading: हजरत अबुल हसन खुरकानी के बेटे का क़त्ल , Sorry, my Hindi is bad:)

Getting Info...

एक टिप्पणी भेजें

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.