शहर नज़र आए जिसमें जाना है तो यह दुआ पढ़े
اَللّٰهُمَّ رَبَّ السَّمَوٰاتِ السَّبْعِ وَمَآ اَضْلَلْنَ وَرَبَّ الْاَرْضِينَ السَّبْعِ وَمَا اَقْلَلْنَ وَرَبَّ الشّٰيَاطِينِ وَمَآ اَضْلَلْنَ وَرَبَّ الرِّيَاحِ وَمَاذَرِينَ فَاِنَّا نَسْئَالُكَ خَيْرَ هَذِهِ الْقَرْيَةِ وَخَيْرَاَهْلِهَا وَنَعُوذُ بِكَ مِنْ شَرِّهَا وَشَرِّ اَهْلِهَا وَشَرِّ مَا فِيهاَ (حصن حصين عن ابن حبّان)
अल्लाहुम्मा रब्बस्समावातिस्सबई वमा अज़्ललना व रब्बल अर्जीनस्सबई वमा अक़्ललना व रब्बश्श्यातीनी वमा अज़्ललना व रब्बर्रियाही वमा जरीना फइन्ना नस अलुका खैरा हाज़िहिल कर यति व खैरा अहलिहा व नअजु बिका मिन शर्रिहा व शर्रि अहलिहा व शर्रि मा फीहा• -हिस्न (इब्ने हिब्बना)
तर्जुमा-
ऐ जो सातों आसमानों और उन सब चीज़ों का रब है जो आसमानों के नीचे हैं और जो सातों ज़मीनों का और उन सब चीज़ों का रब है, जो उनके ऊपर हैं और जो शैतानों का और उन सब का रब है, जिनको शैतानों ने गुमराह किया है और जो हवाओं का और उन चीज़ों का रब है, जिन्हें हवाओं ने उड़ाया है, सो हम तुझसे उस आबादी की और उसके बाशिंदों की खैर का सवाल करते हैं और उसके शर से ! जो सातों आसमानों और और उसकी आबादी के शर से और उन चीज़ों के शर से तेरी पनाह चाहते हैं, जो उसके अन्दर हैं।
Rate This Article
Thanks for reading: शहर नज़र आए जिसमें जाना है तो यह दुआ पढ़े, Sorry, my Hindi is bad:)